भारतीय स्टेट बैंक की नवीकृत शाखा, डॉ राजेन्द्र प्रसाद रोड (कृषि भवन), नई दिल्ली में खोली गई।
भारतीय स्टेट बैंक की एक नवीकृत शाखा, ई-लॉबी सहित डॉ राजेन्द्र प्रसाद रोड (कृषि भवन), नई दिल्ली में खोली गई। शाखा का उद्घाटन एस बी आई के अध्यक्ष, रजनीश कुमार ने किया। एस बी आई दिल्ली मंडल के मुख्य महाप्रबंधक विजय रंजन, अन्य वरिष्ठ अधिकारी तथा शाखा के सम्मानीय ग्राहक भी इस अवसर पर उपस्थित थे। यह शाखा ग्राहकों को हर प्रकार की बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध करवाएगी। शाखा में ग्राहकों को भीम एस बी आई पे/ भीम आधार एस बी आई पे तथा ”योनो” का प्रयोग करना भी सिखाया जाएगा। इस अवसर पर रजनीश कुमार ने उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों तथा मीडिया से कई विषयों पर बातचीत की। सभी गणमान्य व्यक्तियों तथा ग्राहकों ने नवीकृत खुली शाखा में व्यवसाय वृद्धि में सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं।
Share This Post:-