श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र में जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आए—गजेन्द्र चौहान
देश व उत्तराखंड प्रदेश कोरोना महामारी की दूसरी लहर से जूझ रही है। सरकार प्रशासन पक्ष विपक्ष यह सभी दल अपने-अपने स्तर पर आम जनता की मदद करने का प्रयास कर रहे हैं ।
श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के संगठन मंत्री गजेंद्र चौहान ने क्षेत्र के लोगों की स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति अपनी जवाबदेही समझते हुए लोगों को दवाइयां, सैनिटाइजर, मास्क, एवं खाद्य सामग्री उपलब्ध कराकर जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहे हैं।
आम आदमी पार्टी श्रीनगर विधानसभा के संगठन मंत्री गजेंद्र चौहान ने बताया कि अपने विधानसभा क्षेत्र के हर गांव में अपनी टीम के साथ पहुंचकर लोगों को इस महामारी से बचाव के प्रति भी जागरूक करते हुए, हर संभव मदद करने का प्रयास कर रहे है।
श्री चौहान ने अमर संदेश को बताया कि इस समय हम लोगों को राजनीति से उठकर आम जनता की समस्याओं का समाधान करना होगा,
उन्होंने कहा देव भूमि उत्तराखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं बिल्कुल ना के बराबर है।
और इस महामारी ने इस समय उत्तराखंड के गांव गांव में अपने पैर पसार रखे हैं उन्होंने कहा प्रदेश में आम आदमी पार्टी की पूरी टीम अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में जरूरतमंद लोगों को मदद पहुंचाने का हर संभव प्रयास कर रही है।
उन्होंने कहा हम सबको मिलकर इस महामारी को मात देना होगा।