उत्तराखण्डराज्यराष्ट्रीय

क्षेत्र की जनता की स्वास्थ्य सेवाओं के लिए हमेशा समर्पित रहूंगा—-विनयपाल नेगी

आज विश्व के हमारा देश भी कोरोना महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहा है। इस दूसरी लहर का असर इस बार गांव गांव में भी दिख रहा है ।

उत्तराखंड के कई गांव कोरोना महामारी से जूझ रहे हैं, गाँव कि स्वास्थ्य सेवाएं भी ना के बराबर है। कई गांव में लोगों को बुखार की गोली तक उपलब्ध नहीं हो पा रही है, गांव के जनप्रतिनिधि जिला पंचायत के सदस्य व ग्राम प्रधान अपने-अपने स्तरों पर भी लोगों को जागरूक कर इस महामारी से बचने के बारे में बता रहे हैं।

जिला पंचायत कार्तिया के सदस्य विनय पाल नेगी ने बताया कि उन्होंने पिछले दिनों मंत्री महोदय से आग्रह किया था कि उनके क्षेत्र में भी कोरोना जांच का कैंप लगाया जाए उन्होंने बताया आज क्षेत्र के प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र झर्त मे कैंप का आयोजन हुआ।इस मौके पर डॉ तानिया जी के नेतृत्व में एक टीम आई जिन्होंने 2-3 ग्राम सभाओं से आई लोगों की आईटी पीसीआर जांच की। विनयपाल नेगी ने बताया कि इस मौके पर लगभग 50 लोगों की जांच हुई, उन्होंने कहा मंदार नदी में जलस्तर बढ़ने के कारण अधिक लोग नहीं पहुंच पाए।
उन्होंने कहा कि हम लोग ग्राम प्रधानों के साथ मिलकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं, कि जांच में अपना सहयोग दें और सरकार की गाइडलाइन का पालन करें।
उन्होंने कहा डॉ तानिया जी के नेतृत्व जांच रिपोर्ट में ग्रामसभा कुमाल्डी के तीन पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई, साथ ही उनको दवाइयां उपलब्ध कराकर उन्हें आइसोलेशन में भेज दिया। सभी लोगों को डॉक्टरों की टीम ने जागरूक करके उनको इस महामारी व वायरल बुखार से बचाव के उपाय भी बताएं। जिला पंचायत सदस्य विनयपाल नेगी ने कहा कि क्षेत्र मे स्वास्थ्य सेवाओं के लिए सरकार को समय-समय पर इस तरह के कैंप लगाना चाहिए।
जिससे कि लोगों मनोबल बढ़ेगा और लोगों को इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा। जिला पंचायत कार्तिया के सदस्य विनय पाल नेगी ने बताया कि क्षेत्र की जनता के लिए अधिक से अधिक स्वास्थ्य सुख सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए वह प्रयासरत है।ओर समय समय पर क्षेत्र के हर समस्या का समाधान करने का हर संभव प्रयास करते रहते है।
उन्होंने कहा इस महामारी से हम सब को एकजुट होकर लड़ना होगा और सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए इस महामारी को मात देना होगा ।श्री नेगी ने बताया कि ग्राम सभा दियोड में भी कोविड-19 जांच कैंप का योजन हुआ, इस कैंप में भी 15 लोगों ने जांच कराई।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *