उत्तराखण्डदिल्लीराज्यराष्ट्रीय

कोरोना महामारी के इस विकट परिस्थिति में समाज के लोगों के साथ खड़े दिख रहे हरिपाल रावत

दिल्ली।विश्व के साथ हमारा देश पिछले साल से ही कोरोना महामारी से जूझ रहा है दूसरी लहर देश और शहर शहर गांव गांव मैं पहुंच गया है जिससे कि सभी लोग प्रवाहित देख रहे हैं कई लोगों का रोजगार पिछले लॉकडाउन के समय चले गया था कुछ लोगों का इस समय रोजगार चले गया है बीमारी से लड़ने के साथ-साथ आम आदमी अपनी रोजी रोटी के भी लड़ रहा है। कई लोगों के पास खाने की दिक्कत, कई लोगों के पास दवाई लाने की पैसे की दिक्कत चल रही है। देश इस महामारी से लड़ रहा है, भारत सरकार व राज्य सरकार व समाज के सभी लोग इस महामारी से लड़ रहे हैं, समाजसेवी इस समय जरूरतमद की मदद भी कर रहे हैं।
देवभूमि उत्तराखंड के मूल निवासी एवं दिल्ली प्रवास मे रह रहे ऐसे शख्सियत के बारे में कुछ लिखने की कोशिश कर रहा हूं। , जो दिल्ली एनसीआर के साथ-साथ उत्तराखंड में भी किसी परिचय के मोहताज नहीं है। आप एक राष्ट्रीय पार्टी में उच्च पद पर भी है ,और उच्च पद पर होने के साथ-साथ समाज के लोगों के सुख दुख में हमेशा साथ खड़े रहते हैं। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संयुक्त सचिव हरिपाल रावत दिल्ली एनसीआर सहित उत्तराखंड मे भी इस महामारी के समय हर तरह से लोगों की मदद के लिए खड़े हैं ।
उनके पास जो भी सूचनाएं आ रही हैं उन लोगों की हरसंभव मदद कर रहे है इस समय कई नेता तो फोन तक नहीं उठा रहे हैं ,लेकिन हरिपाल रावत जी को मैंने भी कई बार व्यक्तिगत तौर पर फोन करके कई लोगों की मदद के लिए कहा तो उन्होंने हर संभव प्रयास करके उनकी मदद की । इस समय हरपाल रावत द्धारा किसी को हॉस्पिटल में एडमिट कराना, किसी के घर में राशन पहुंचाना, किसी को दवाई पहुचाना, इस तरह की मदद सुबह से और शाम तक कर रहे है,घर पर व घर से बाहर जाकर भी कर रहे हैं। हरिपाल रावत दिल्ली में ऐसी शख्सियत है जो समाज के हर नागरिक से भलीभांति परिचित है। हरिपाल रावत पार्टी के कार्यकर्ता में तो लोकप्रिय है ही , समाज के लोगों के बीछ भी लोकप्रिय है ,और समाज के लोगों के दुख सुख में सदैव साथ खड़े रहते हैं ।इस महामारी के विकट परिस्थिति में जब कई लोग नदारद दिख रहे हैं, वही हरपाल रावत ने समाज के लोगों की सेवा की कमान संभाली हुई है। वह हर तरह से लोगों की मदद के लिए 24 घंटे खड़े हैं।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *