दिल्लीराज्यराष्ट्रीयस्वास्थ्य

गैस अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (गेल ) ने 53 करोड़ 80 लाख रुपया पीएम केयर फंड में दान किया

गैस अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (गेल ) ने प्रधानमंत्री के आवाहन पर संचालित देशव्यापी कोविड -19 के खिलाफ जंग में आगे आते हुए 53 करोड़ 80 लाख रुपया पीएम केयर फंड में दान किया है। गौरतलब है कि भारत सहित विश्व के लगभग 200 देश कोविड-19 विषाणु जनित वैश्विक महामारी के महासंकट से जूझ रहे है। भारत में इस महामारी से निपटने तथा ऐसे नियंत्रित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई में देशव्यापी लॉकडाउन कर युध्य स्तर पर चिकित्सा उपचार तथा आइसोलेशन का कार्य अभियान के रूप में किया जा रहा है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए अनेक उपाय किये गए है। तथा आर्थिक संसाधनों की निरंतरता बनाये रखने लिए पीएम केयर निधि स्थापित की गयी है। ताकि कोरोना के खिलाफ जारी अभियान को सफल होने तक निरंतर चलाया जा सकें। इस देशव्यापी अभियान हेतु सहयोग प्रदान करते हुए देश के अग्रणी गैस आपूर्ति संस्थान व सामाजिक उपक्रम गेल ने निगमित सामाजिक जिम्मेदारी (सीएसआर ) के तहत 50 करोड़ रूपये तथा अपने अधिकारियों व कर्मचारियों के वेतन से 3 करोड़ 80 लाख रूपये एकत्रित कर कुल 53 करोड़ 80 लाख रुपयों का सराहनीय योगदान दिया है। गेल ने कहा है कि प्राकृतिक गैस की आपूर्ति निरंतर बनाये रखने के लिए उसके कर्मचारी निरंतर काम कर रहे है।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *