Amar sandesh दिल्ली।उत्तराखंड के लोक पर्व हरेला के शुभ अवसर पर दिल्ली एनसीआर में उत्तराखंड की लब्ध-प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था *गढ़वाल हितैषिणी सभा* (रजि.) ने आज हरेला पर्व पर गढवाल भवन, पंचकुईया रोड़,नई दिल्ली के साथ वाले भूलि-भटियारी पार्क में *सभा अध्यक्ष सूरत सिंह रावत* के नेतृत्व में वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मीडिया सलाहकार *मदमोहन सती* मुख्यअतिथि थे। 

