गढवाल हितैषिणी सभा इस वर्ष आधुनिक संचार माध्यम से अपने छात्रों को घर बैठे ही करियर काउंसलिंग देगी-पवन मैठाणी
नई दिल्ली।जैसा की आप सभी जानते ही हैं कि गत दो वर्षों से गढवाल हितैषिणी सभा विद्यार्थियों को करियर में मार्गदर्शन देने हेतु गढवाल भवन में करियर काउंसलिंग (परामर्श) का आयोजन करती आ रही है। सभा के इस आयोजन की छात्रों के साथ-साथ उनके अभिभावकों ने भी सराहना की।उत्तराखंड के प्रबुद्ध प्रवासियों द्वारा सन 1923 दिल्ली प्रवास मे स्थापित सामाजिक संस्था ‘गढवाल हितैषिणी सभा
कोरोनाकाल की वजह सब कुछ अव्यवस्थित व ठप्प सा हो गया है। बारहवीं के परीक्षा परिणाम भी दो महीने देर से आये और आगे स्नातक में भी दाखिले की प्रक्रिया अभी तक विश्वविद्यालयो में शुरू नहीं हो पा रही है। सिंतबर माह में शुरू होने की उम्मीद है। वर्तमान समय में कोरोना काल को देखते हुऐ गढवाल भवन मे करियर काउंसलिंग करना संभव नहीं है।उत्तराखंड के प्रबुद्ध प्रवासियों द्वारा सन 1923 दिल्ली प्रवास मे स्थापित सामाजिक संस्था ‘गढवाल हितैषिणी सभा इस वर्ष आधुनिक संचार माध्यम से अपने छात्रों को घर बैठे ही करियर काउंसलिंग (परामर्श) देने का निर्णय लिया है।यह जानकारी गढवाल हितैषिणी सभा के महासचिव पवन मैठाणी में दी।उन्होंने कहा कि वैसे भी करियर काउंसलिंग का उद्धेश्य छात्रों की करियर को लेकर शंकाओं का समाधान कर व सही मार्गदर्शन देकर उनकी आगे बढने की राह को सुगम करना होता है।
इसी उद्धेश्य को देखते हुऐ सभा ने विद्यार्थियों के मार्गदर्शन हेतु उनसे करियर से संबंधित प्रश्न आमंत्रित करने का निर्णय लिया है। विद्यार्थियों से प्राप्त सभी प्रश्नों का उत्तर गढवाल हितैषिणी सभा के करियर काउंसलिंग पैनल के विषय विशेषज्ञों द्वारा दिया जायेगा। सभा के पैनल में सभी विषयों के विषय-विशेषज्ञ के रुप में विभिन्न विश्वविद्यालयों के प्रोफेसर/डॉक्टर/ करियर काउंसलर मौजूद हैं। विद्यार्थी को उसके प्रश्न का उत्तर उसकी ई-मेल पर मिल जायेगा। यदि सभा को आवश्यक लगा तो छात्रों से प्राप्त प्रश्नों का जबाब सभा ऑनलाइन करियर काउंसलिंग करके भी दे सकती है।
करियर काउंसलिंग में भाग लेने हेतु अभ्यर्थी को इस पोस्ट की शुरू में अथवा आखिर में दिये गये गूगल फार्म लिंक को भरना आवश्यक होगा।गढवाल हितैषिणी सभा के अध्यक्ष मोहबत राणा ने समाज के सभी लोगों से अपील की,करियर काउंसलिंग का अधिक से अधिक लाभ उठाएं । उन्होंने कहा कि सभा का मकसद युवाओं को सही जानकारी उपलब्ध कराना है, जिससे कि उनको भविष्य में किसी तरह की कोई दिक्कत ना रहे। अभ्यर्थी पोस्ट में दी गयी ई-मेल पर भी अपना प्रश्न भेज सकता है । आप हिंदी व इंग्लिश में से किसी भी भाषा में गूगल फार्म भर सकते हैं।
गूगल फर्म लिंक:-
https://forms.gle/jAKxzqPPocFXV9A77
E.mail:
ghs.career.counselling2020@gmail.com