गोआ राष्ट्रीय खेलों के लिए हुए निर्माण घटिया, करोड़ों की लूट : काँग्रेस

गोआ, 4 नवम्बर/काँग्रेस ने राज्य में चल रहे राष्ट्रीय खेलों के दौरान खिलाड़ियों की सुरक्षा के खतरों का मुद्दा उठाया है। आरोप लगाया है कि विभिन्न स्टेडियमों एवं स्पर्धा के स्थानों का घटिया निर्माण किया गया है और करोड़ों रुपए का भृष्टाचार हुआ है। मांग की गई है कि राज्य सरकार कोई बड़ी दुर्घटना न हो इसको सुनिश्चित करे एवं समूचे घोटाले की न्यायाधीश की अध्यक्षता में समिति गठित कर के जांच के आदेश दे।

पणजी स्थित काँग्रेस कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में महासचिव कैप्टन विरियाटो फर्नांडिस ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन के समय कहा था कि करोड़ों रुपए से जो निर्माण हुए हैं वो खेलों के समापन के बाद खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षुओं के लिए स्थाई रूप से उपयोगी साबित होंगे। जबकि जिस कम्पनी को टेंडर मिला उसने भारी भृष्टाचार किया है। सारे निर्माण कमजोर, तय मानकों से बहुत खराब, खतरनाक और कामचलाऊ किये गए हैं। कहीं बड़े पिल्लरों में चार की जगह दो ही नट बोल्ट कस दिए, ठोस लोहे की बजाय पतरे का इस्तेमाल किया गया है। जो कि किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है।

काँग्रेस महासचिव ने कई फोटोग्राफ दिखाए जिनमें इन स्तरहीन निर्माणों की पोल खोली है। आरोप लगाया कि टेंडर प्रक्रिया भी सवालों के घेरे में है। राष्ट्रीय खेलों के पूरे आयोजन के सलाहकार की भूमिका सन्देहास्पद है। करीब सौ करोड़ का टेंडर एक कम्पनी विशेष को देने के लिए तय प्रक्रिया को ताक पर रख दिया गया है। इसमें घूसखोरी हुई है और प्रभावशाली उच्च स्तरीय लोग शामिल हैं। जांच होगी तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा।

काँग्रेस नेताओं ने कहा कि हम दो बातों को लेकर चिंतित हैं। एक- देशभर के प्रतिभावान खिलाड़ी, कोच, अधिकारी, दर्शक सब की सुरक्षा को गम्भीर खतरा है। दूसरा- जनता के गाढ़े पसीने की कमाई के सैकड़ों करोड़ रुपये लूटे जा रहे हैं। प्रधानमंत्री के कथन को ही भृष्ट गठजोड़ ने झूठा साबित कर दिया है। इनकी जांच करके दोषियों को जेल भेजा जाए।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *