घर घर में कराई फागिंग एवम दवाई का छिड़काव :अशोक शर्मा
डेंगू एवम चिकनगुनिया का प्रभाव कम न होते देख उपाध्याय ब्लाक शकरपुर में कंफ्डरेशन आफ एन सीआर आरडब्ल्यूए ईस्ट दिल्ली के मीडिया कोर्डिनेटर अशोक शर्मा के प्रयास से तथा शकरपुर वार्ड-15 ई के मलेरिया विभाग के अधिकारियों तथा कर्मचारियों द्वारा घर घर में फागिंग एवम मच्छर मारने की दवाई का छिड़काव कराया गया।
इस अवसर पर अशोक शर्मा ने स्थानीय निवासियों से थोड़ी सावधानी बरतने के लिए कहा तथा कूलर तथा अन्य मच्छर के पनपने के स्थानों पर दवाई का छिड़काव कराने के लिए स्थानीय सम्बन्धित अधिकारियों से आग्रह किया। जगह जगह माता के जागरण की तैयारियों के लिए बनी हुई चौकियों में भी मच्छर मारने की दवाई का छिड़काव एवम फागिंग कराई गई। इस अवसर पर एमसीडी मलेरिया निरीक्षक अंकित राठौर, महेंद्र सिंह, लोकेश चौधरी आदि उपस्थित रहे।