राज्य को बनने के 20 वर्ष होने के बाद भी गांव गांव तक विकास नहीं पहुंचा–हरिपाल रावत
दिल्ली।महावीर इंटरनेशनल दिल्ली के वित्त प्रमुख बीएन शर्मा कोरोना काल से जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री राशन के किट सैनिटाइजर,मास्क, और पैकट भोजन वितरित कर जरूरतमंदों की मदद करते आ रहे हैं ।
वही इस कोरोना काल में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संयुक्त सचिव हरिपाल रावत भी समय-समय पर अपने माध्यम से एवं संस्थाओं के माध्यम से समाज व अन्य समाज के लोगों को जरूरत की सामग्री उपलब्ध कराते रहे हैं,
इसी के मद्देनजर उत्तराखंड के पौड़ी जिला नैनीडांडा ब्लाक ग्राम चैड़ मैं (महावीर इंटरनेशनल )के संयोजक श्री बी,एन,शर्मा के सौजन्य से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सह सचिव श्री हरिपालरावत , ग्राम प्रधान श्रीमती सुनीता कंडारी ,मनोज कंडारी, श्री छवाणसिंह कंडारी ,श्री प्रेम सिंह कंडारी ,श्रीकमलेश कंडारी सत्येंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह (सोनी),तथा अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ एक समारोह में ग्राम वासियों को कंबल और मार्क्स बड़े स्तर पर वितरित गए।