दिल्लीराज्य

हमें सरकार व सरकार की योजनाओं और जनता के बीच सेतु का काम करना है —–जेपी नड्डा

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज शनिवार को करोलबाग, नई दिल्ली के राज वाटिका ईस्ट पार्क रोड से भाजपा की अनुसूचित जाति मोर्चा के तत्वाधान में शुरू किये जा रहे बस्ती संपर्क अभियान का शुभारंभ किया और इस अवसर पर एकत्रित जनता को संबोधित किया।

कार्यक्रम में भाजपा की एससी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लाल सिंह आर्या, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री दुष्यंत गौतम, राष्ट्रीय संगठक श्री वी सतीश, दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता, पार्टी की राष्ट्रीय मंत्री एवं दिल्ली की सह-प्रभारी श्रीमती अलका गुर्जर, भाजपा की संसदीय बोर्ड के सदस्य श्री सत्यनारायण जटिया और दिल्ली प्रदेश एससी मोर्चा के अध्यक्ष श्री भूपेंद्र गोटवाल सहित एससी मोर्चा के कई वरिष्ठ अधिकारी और दिल्ली प्रदेश के वरिष्ठ भाजपा अधिकारी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम से पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री सी टी रवि भी वर्चुअली जुड़े थे। साथ ही, देश भर में 30 जगहों से भी एससी मोर्चा के कई अधिकारी और पार्टी कार्यकर्ता इस कार्यक्रम से जुड़े थे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि अनुसूचित जाति मोर्चा के अभ्यास वर्ग में मैंने आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में देश के 75 हजार बस्तियों और लगभग 7,500 हॉस्टल्स के साथ जुड़ने का आह्वान किया था। आज लाल सिंह आर्या और उनकी टीम ने बस्ती संपर्क अभियान की शुरुआत की है, मैं इसके लिए उन्हें एवं उनकी पूरी टीम को हार्दिक बधाई देता हूँ। मुझे इस बात की ख़ुशी है कि इस कार्यक्रम की समय सीमा भी तय की गई है। मैं उनकी पूरी टीम को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि हम उस महान व्यक्तित्व का आज जन्मदिन मना रहे हैं जो हमारे प्रधानमंत्री हैं, हमारे पार्टी के शीर्षस्थ नेता हैं, दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय जन-नेता हैं और जिन्होंने देश व दुनिया में अपना स्थान अपने तप, अपनी सेवा और अपने कर्म से बनाया है। मैं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को उनके जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ। मुझे इस बात की भी ख़ुशी है कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता आज देश भर में हजारों स्थानों पर ‘सेवा पखवाड़ा’ मना रहे हैं। यह भाजपा कार्यकर्ताओं की बहुत ही उत्तम सोच है क्योंकि प्रधानमंत्री का पूरा वन देश की सेवा, मानवता की सेवा और गरीब, दलित, शोषित, वंचित, पिछड़े, युवा एवं महिलाओं के कल्याण के प्रति समर्पित रहा है। उनका जन्मदिन मनाना हर्ष का विषय तो है ही लेकिन यह लोगों में सेवा भाव जागृत करने का अवसर भी है। आज पार्टी कार्यकर्ता कई जगहों पर ब्लड डोनेशन कैम्प्स लगा रहे हैं और रक्तदान कर रहे हैं। विश्व ने 2030 तक दुनिया से टीबी को ख़त्म करने का लक्ष्य निर्धारित किया है लेकिन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 2025 तक ही भारत से टीबी के उन्मूलन का लक्ष्य लेकर चले हैं। भाजपा के लाखों कार्यकर्ताओं ने यह प्रण लिया है कि वे स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर टीबी के मरीजों को न्यूट्रीशन सामग्री पहुंचाएंगे, उन्हें जरूरी दवाएं मुहैया करायेंगे और कुछ मरीजों को गोद लेकर व्यक्तिगत रूप में उन मरीजों की चिंता करेंगे जब तक कि वे टीबी मुक्त नहीं हो जाते। आपको जानकार ख़ुशी होगी कि मैंने भी स्वास्थ्य विभाग में 11 टीबी मरीजों को गोद लेकर उनकी चिंता करने का जिम्मा लिया है।

श्री नड्डा ने कहा कि जैसा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि जनता ही हमारी ताकत है और हम जनता के लिए ही काम करते हैं, इसलिए सभी काम जन-भागीदारी से हो रहे हैं। हमें बस्ती संपर्क अभियान को भी जनभागीदारी का कार्यक्रम बनाना है और इसके साथ-साथ लोगों को भारतीय जनता पार्टी से भी जोड़ना है। लोगों को यह भी बताना है कि किस तरह ये सारे कार्यक्रम उनकी ही भलाई के लिए हो रहे हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि अनुसूचित जाति मोर्चा इस काम को बखूबी अंजाम देगा। हमें बस्ती के लोगों से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, जल वन मिशन, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना और स्वच्छ भारत अभियान जैसी योजनाओं से लोगों के वन में आ रहे सकारात्मक बदलावों पर चर्चा करेंगे। हम महिला सशक्तिकरण के लिए प्रधानमंत्री द्वारा लिए गए इनिशिएटिव के बारे में भी उनके साथ चर्चा करेंगे।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि 1951 से लेकर आज तक की हमारी यात्रा समाज और देश की भलाई के लिए ही समर्पित रही है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने एकात्म मानववाद और अंत्योदय का सिद्धांत प्रतिपादित किया था जिसे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ की अवधारणा में बदलते हुए सभी सरकारी योजनाओं की ‘लास्ट माइल डिलीवरी’ सुनिश्चित की है। भाजपा की अनुसूचित जाति मोर्चा और पार्टी कार्यकर्ताओं की यह जिम्मेदारी है कि वे इस बात की पहरेदारी सुनिश्चित करें कि केंद्र सरकार की सभी जनोपयोगी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पायदान पर खड़े अंतिम व्यक्ति तक पहुँच रहा है या नहीं। हमें सरकार, सरकार की योजनाओं और जनता के बीच में सेतु का काम करना है ताकि गरीब से गरीब व्यक्ति को भी केंद्र सरकार की योजना का सही तरीके से लाभ मिले।

श्री नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में लगभग 30%, जल वन मिशन में लगभग 32%, पीएम आवास योजना में लगभग 34% लाभ अनुसूचित जाति को मिला है। इसी तरह आयुष्मान भारत योजना का भी सबसे अधिक फायदा गरीबों, दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों को ही मिला है। आज लाभार्थियों तक पूरी सहायता बिना किसी बिचौलिए के सीधे उनके बैंक एकाउंट में पहुंचता है वरना कांग्रेस के जमाने में तो केंद्र से एक रुपया भेजने पर जनता तक केवल 14 पैसे ही पहुँच पाते थे। ये परिवर्तन जो आया है, इसे हमें लोगों तक पहुँचाना जरूरी है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि अनुसूचित जाति वर्ग के साथ सब ने राजनीति की लेकिन ये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी हैं जिन्होंने एससी वर्ग का सही मायने में सशक्तिकरण किया है। प्रधानमंत्री ने न केवल भारत रत्न बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर से जुड़े पंचतीर्थों को विकसित किया है बल्कि बाबा साहब के सपनों को धरती पर उतारा भी है। हमें समाज को यह बताना होगा कि इन योजनाओं को पूरा होने में 75 साल क्यों लगे! गलत लोगों को कुर्सी पर बिठाने का यही परिणाम होता है। जब प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में गरीब हितैषी सरकार आई तो केवल 8 साल में देश के लगभग 60 करोड़ लोगों के वन में सकारात्मक बदलाव आया।

श्री नड्डा ने अनुसूचित जाति मोर्चा के कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि आप बस्तियों में स्वच्छता अभियान चलायें, जहाँ सरोवर बन रहा है तो वहां श्रम दान करें, पेड़-पौधे लगाएं और लोगों में आत्मविश्वास जगाएं कि हम सब मिलकर अपने गाँव, अपने टोले को सही करेंगे। हमारा घर तो साफ़ है लेकिन सामने गंदगी का अंबार खड़ा हो, नालियाँ गंदी हो तो यह हमारी विफलता है। हमें इसे बदलना होगा। मैं एक और निवेदन करना चाहूंगा कि जब आप बस्ती संपर्क अभियान में जाएँ तो पंचतीर्थ के साथ-साथ लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के पंच प्रण के बारे में भी लोगों को बताएं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमें अगले 25 वर्षों में भारत को एक विकसित देश बनाना है, गुलामी की सभी मानसिकता से आजादी पानी है, अपनी महान विरासत पर गर्व करते हुए आगे बढ़ना है, एकता और एकजुटता के साथ ‘न्यू इंडिया’ के निर्माण के लिए काम करना है और देश के प्रति अपने कर्तव्यों का भी सही से पालन करना है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि यही किंग्सवे पथ अर्थात् राजपथ था जो अब तक हमें गुलामी की जं रों से जकड़े हुए था। लोग भी सोचते थे कि जो यहाँ बैठा है, वह राज करने आया है। प्रधानमंत्री ने अब ‘राज पथ’ को ‘कर्तव्य पथ’ में बदल दिया है। इसी तरह अब प्रधानमंत्री निवास 7 रेस कोर्स के बजाय लोक कल्याण मार्ग के रूप में जाना जाता है क्योंकि अब यहाँ से जन-कल्याण की ही बात होती है।

श्री नड्डा ने कहा एससी मोर्चा के कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि इस संपर्क अभियान को जन-आंदोलन में बदलना है और यदि हम ऐसा कर पाए, हॉस्टल जाकर नौजवानों के दिलों में तार को छेड़ पाए तो याद रखें कि आप देश का बहुत बड़ा भला करने वाले हैं, समाज का बहुत बड़ा भला करने वाले हैं और आप इसे परिवर्तन के प्रहरी के रूप में याद किये जायेंगे।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *