Post Views: 0
Amar sandesh दिल्ली शकरपुर।शकरपुर सनातन धर्म सभा (पंजी) के तत्वावधान में श्रीकृष्ण मंदिर, गणेश नगर–2 के स्थापना दिवस के पावन अवसर पर आयोजित श्रीरामचरितमानस रामायण पाठ श्रद्धा, भक्ति और आध्यात्मिक उल्लास के वातावरण में संपन्न हो रहा है
गुरुवार को वैदिक मंत्रोच्चारण एवं विधिवत पूजा-अर्चना के साथ लंका कांड पाठ का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर पंडित आचार्य हरिशंकर जी ने अपनी मधुर वाणी और ओजस्वी शैली में सीताहरण से लेकर रावण, कुंभकरण एवं मेघनाथ वध तक की मार्मिक कथा का भावपूर्ण वर्णन किया। कथा के प्रत्येक प्रसंग पर श्रोताओं ने भक्ति भाव से श्रीराम नाम का स्मरण किया।
रामकथा के श्रवण हेतु सैकड़ों की संख्या में स्थानीय श्रद्धालु उपस्थित रहे, जिससे मंदिर परिसर पूर्णतः भक्तिमय हो उठा।
सभा के सचिव श्री अशोक शर्मा ने बताया कि भक्तजनों की उत्साहपूर्ण सहभागिता यह दर्शाती है कि श्रीकृष्ण मंदिर, गणेश नगर–2 के प्रति क्षेत्रवासियों की गहरी आस्था और अटूट श्रद्धा है।
इस पावन अवसर पर मंदिर के पुजारी गिरधारी लाल गोस्वामी, सभा के अध्यक्ष रामेश्वर तिवारी, उपाध्यक्ष जे.पी. शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आर.पी. गुप्ता, महासचिव बीर सिंह नेगी, कोषाध्यक्ष रमाकांत पांडेय, सह-सचिव घनेंद्र कुमार, भंडार प्रभारी मोंटू राय, सह कोषाध्यक्ष कृपाशंकर राय, गंगा सिंह अधिकारी सहित सदस्य एच.सी. शर्मा, ओम प्रकाश भारद्वाज, रमेश यादव, अमृतनाथ शुक्ला, मधुसूदन पांडेय, नीरज गुप्ता एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन उपस्थित रहे।
रामकथा के इस आयोजन ने न केवल आध्यात्मिक चेतना का संचार किया, बल्कि समाज में धार्मिक एवं सांस्कृतिक मूल्यों को भी सुदृढ़ किया।
Like this:
Like Loading...
Related