उत्तराखण्डदिल्लीराज्यराष्ट्रीय

धीरेन्द्र प्रताप ने भैरव गढ़ी पंपिंग योजना का श्रेय मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा लिए जाने को हास्यास्पद बताया

नई दिल्ली।मुख्यमंत्री द्वारा भैरवगढ़ी पंपिंग योजना का श्रेय लिए जाने की धीरेन्द्र प्रताप ने की आलोचना उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने लैंसडाउन विधानसभा क्षेत्र में भैरव गढ़ी पंपिंग योजना का श्रेय मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा लिए जाने को हास्यास्पद करार दिया है।

धीरेंद्र प्रताप ने कहा है कि यह योजना कांग्रेस सरकार की देन थी ।व इसके लिए उन्होंने व तत्कालीन विधायक व मंत्री टीपीएस रावत ने गंभीर प्रयास किए थे ।उन्होंने कहा कि स्वर्गीय नारायण दत्त तिवारी ने इस योजना को स्वीकृति दी थी। उन्होंने कहा परंतु भाजपा ने इस योजना को लंबे समय तक ठंडे बस्ते में डाल दिया। उन्होंने कहा कि अब जब मुख्यमंत्री ने इसका उद्घाटन किया है तो वे इसका श्रेय लेने में अपनी बड़ी बढ़ाई समझ रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह नारायण तिवारी के दूरदर्शिता पूर्ण फैसलों में से एक बड़ा कदम था। उन्होंने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पर कांग्रेस द्वारा कराए गए कार्यों का श्रेय लेने का आरोप लगाया। लेकिन उन्होंने कहा कि लैंसडाउन की जनता जानती है नारायण दत्त तिवारी के कार्यकाल में जो ऐतिहासिक कार्य हुए वह उत्तराखंड में चौमुखी विकास का स्वर्ण युग था। उनके जाने के बाद उत्तराखंड मे हरीश रावत ने जिस तरह से रिखणीखाल नैनीडंडा व अन्य क्षेत्रों में विकास कार्य को गति दी भाजपा उसका कभी भी मुकाबला नहीं कर पाई ।
उन्होंने मुख्यमंत्री से अपील की वे कांग्रेस द्वारा स्थापित योजनाओं का भाजपाईकरण करने से बाज आएं ।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *