दिल्लीराज्यराष्ट्रीय

ओडिशा के महत्वाकांक्षी जिले नबरंगपुर में आईएलएस के काम की सराहना की धमेंद्र प्रधान ने

उडीसा।पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस और इस्पात मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. हर्षवर्धन के साथ आज भुवनेश्वर स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज (आईएलएस) के 32वें स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर एक मुख्य भाषण दिया। इंस्टीट्यूट की शानदार यात्रा में उसकी महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए आईएलएस भुवनेश्वर को बधाई देते हुए श्री प्रधान ने कहा कि समाज को लाभान्वित करने और अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए उनका समर्पण और प्रयास जारी रहेगा।
श्री प्रधान ने कहा कि ओडिशा का समुद्र तट प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की ब्लू इकोनॉमी की परिकल्पना के केंद्र में रहा है। उन्होंने डॉ. हर्षवर्धन से अनुरोध किया कि आईएलएस में समुद्री जैव प्रौद्योगिकी पर एक उत्कृष्टता केंद्र स्थापित किया जाए, जो ओडिशा में समुद्र आधारित सतत आर्थिक विकास की वास्तविक क्षमता बढ़ाने में मदद करेगा।
श्री प्रधान ने ओडिशा के लोगों के जीवन और आजीविका को बेहतर बनाने के लिए आईएलएस के कामकाज पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने विशेष रूप से ओडिशा के महत्वाकांक्षी जिले नबरंगपुर में आईएलएस के काम की सराहना की। उन्होंने पूर्वी और उत्तर-पूर्वी भारत के अन्य हिस्सों में आईएलएस की गतिविधियों का विस्तार करने पर भी खुशी जताई। उन्होंने यह भी कहा कि माननीय प्रधानमंत्री मोदी इस बात को लेकर बहुत स्पष्ट हैं कि जब तक भारत का पूर्वी हिस्सा देश के अन्य हिस्सों की तुलना में बराबरी पर नहीं आता, तब तक देश की समृद्धि प्राप्त नहीं की जा सकती।
श्री प्रधान ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में कोविड-19 महामारी से उपजे हालात को प्रभावी ढंग से संभालने के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन की तारीफ की। उन्होंने महामारी के खिलाफ लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए आईएलएस की भी सराहना की।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *