Amar sandesh नई दिल्ली।रक्षा मंत्रालय के भूतपूर्व सैनिक कल्याण विभाग के अंतर्गत पुनर्वास महानिदेशालय (डीजीआर) पूर्व सैनिकों (ईएसएम) को नागरिक कार्यबल में शामिल होने का अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से एक रोजगार मेले का आयोजन कर रहा है। यह आयोजन पूर्व सैनिकों को सशक्त बनाने और विभिन्न क्षेत्रों में नई संभावनाओं से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।
दिनांक: 29 अगस्त, 2025,समय: सुबह 7:00 बजे से
स्थान: अरावली ऑडिटोरियम, शंकर विहार मेट्रो स्टेशन के पास, शंकर विहार मिलिट्री स्टेशन, दिल्ली कैंट।
पंजीकरण लिंक: www.esmhire.com
इस रोजगार मेले में सेना, नौसेना और वायुसेना के पूर्व सैनिकों को सुरक्षा, आईटी, लॉजिस्टिक्स, स्वास्थ्य सेवा, प्रशासन और इंजीनियरिंग जैसे विविध क्षेत्रों के अग्रणी नियोक्ताओं से सीधे जुड़ने का अवसर मिलेगा। पंजीकरण निःशुल्क है और इसके माध्यम से नियोक्ताओं को कुशल एवं अनुशासित पेशेवरों के समूह तक आसान पहुंच प्राप्त होगी। नियोक्ता पूर्व-चयनित उम्मीदवारों के साक्षात्कार और चयन की प्रक्रिया भी स्थल पर ही कर सकेंगे।
डीजीआर अपने वार्षिक कैलेंडर के तहत वित्त वर्ष 2025-26 में पूरे भारत में 18 रोजगार मेलों का आयोजन कर रहा है। इनमें से तीन मेले पहले ही दिल्ली, चेन्नई और अहमदाबाद में सफलतापूर्वक आयोजित किए जा चुके हैं। दिल्ली में होने वाला यह मेला मौके पर ही भर्ती और चयन प्रक्रिया के अवसरों के साथ विशेष रूप से महत्वपूर्ण है।
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें:संयुक्त निदेशक, डीआरजेड (डब्ल्यू)drzwcdm@desw.gov.in