दिल्लीराज्य

दिल्ली सरकार के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सभी स्कूलों को फीस ना बढ़ाने के दिए निर्देश

नई दिल्ली। आज देश के साथ विश्व भी वैश्विक महामारी से जूझ रहा है । पिछले 25मार्च से हमारे देश लाँकडाउन पर है,जिसके परिणाम भी दिख रहे है। भारत सरकार व दिल्ली सरकार के अथक प्रयास कर रही है,की हर जरूरतमंद को मदद मिले, इसके लिए दिल्ली सरकार भी हर तरह से प्रयासरत दिख रही है।दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समय-समय पर सोशल दूरी का ध्यान रखते हुए वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से व अन्य संचार से लोगों से बात कर उनकी समास्याओं का निवारण कर रहे है। आज दिल्ली सरकार के उप मुख्यमंत्री शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने एक सराहनीय फैसला दिल्ली की जनता के लिए किया। जिसका दिल्ली के अभिभावकों ने स्वागत किया ।दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रेस वार्ता में बताया कि कोई भी स्कूल फीस नही बढ़ाएगा । यदि कोई बच्चा फीस नही दे पाता है, तो स्कूल उसका नाम नही काटेगा। दिल्ली सरकार की डिप्टी सीएम ‘मनीष सिसोदिया’ ने आदेश दिए हैं कि दिल्ली के प्राइवेट स्कूल बिना सरकार से पूछे फीस नहीं बढ़ाएँगे,एक साथ तीन महीने की फीस नहीं लेंगे, केवल एक महीने की ट्यूशन फीस के अलावा कोई अन्य फीस नहीं लेगे
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि जो भी स्कूल सरकारी जमीन पर बना हो या प्राइवेट जमीन पर बना हो कोई भी किसी भी प्रकार की फीस नहीं बढ़ाएगा, ना ही ट्रांसपोर्टेशन फीस लेगा ,ना ही एनुअल चार्ज लेगा। दिल्ली सरकार को कई स्कूलों की शिकायत मिली थी , उन्होंने साफ किया कि ट्यूशन फीस हर महीने के महीने ली जाए, और किसी भी बच्चे को ऑनलाइन क्लास से वंचित ना रखा जाए,चाहे वह फीस दे ना दे यह दिल्ली सरकार का एक बहुत बड़ा फैसला है। 
इस आपदा के समय पर जो भी स्कूल  इस बात का पालन नहीं करेगा तो उसके ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *