30 अक्टूबर को देहरादून चलो का आव्हान
नई दिल्ली।चिन्हित राज्य आन्दोलनकारी समिति के केंद्रीय मुख्य संरक्षक धीरेंद्र प्रताप ने तमाम राज्य आन्दोलनकारियो से 30 अक्टूबर को “देहरादून चलो “का आव्हान किया है। आज यहां जारी बयान में उन्होंने कहा है कि उत्तराखंड सरकार ने आन्दोलनकारीयो के सारे सपने तोड़ दिए हैं और अब राज्य आंदोलनकारियों के पास सड़कों पर जाने के अलावा कोई चारा नहीं रह गया है धीरेंद्र प्रताप ने आज कहा कि 30 अक्टूबर का सत्याग्रह आंदोलन कार्यों के लिए संघर्ष पर्व है और इसलिए राज्य के तमाम 13 जनपदों के राज्य आंदोलनकारियों को हर सूरत में देहरादून आना चाहिए। समिति के केंद्रीय अध्यक्ष हरकिशन भट्ट, अभियान समिति अध्यक्ष अवतार गिल संरक्षक जयप्रकाश उत्तराखंडी शोभाराम नौडियाल हर्ष प्रकाश काला कार्यकारी अध्यक्ष अनिल जोशी डॉ विजेंद्र पोखरियाल सरिता नेगी समिति के संयोजक मनीष नागपाल मुख्य प्रवक्ता भूपेंद्र लिगंवाल महिला शाखा की अध्यक्ष सावित्री नेगी ने यहां आयोजित एक बैठक में 30 अक्टूबर के सत्याग्रह को सफल बनाने हेतु रणनीति पर विचार किया और बड़ी संख्या मे आंदोलनकारी सत्याग्रह में बढ़-चढ़कर भाग ले और सरकार पर दबाव बनाए और आंदोलनकारी आरक्षण आंदोलनकारी चिन्हिकरण, आंदोलनकारी पेंशन, गैरसैण राजधानी ,
पलायन मुजफ्फरनगर कांड के दोषियों को सजा दिलाने हेतु एक नए आयोग के गठन को लेकर तत्काल विचार करें इनके लिए आंगनबाड़ी रणनीति को अंतिम रूप दिया।