उत्तराखण्डराज्यराष्ट्रीय

अनावसीय गृह एवम भू खण्ड कर वापस लेने के खिलाफ सांकेतिक धरना देते हुए प्रदेश सरकार के खिलाफ जबरदस्त रोष प्रकट किया कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने

कोटद्वार ;।उत्तराखण्ड सरकार द्वारा कोटद्वार नगर निगम के अन्तर्गत शामिल क्षेत्रों पर अनावासिय गृह एवम भू खण्ड कर आरोपित करने हेतु, जारी शासन आदेश के विरुद्ध कांग्रेस सेवादल द्वारा सामूहिक आपत्ति दाखिल की है ।

आज कांग्रेस सेवादल एवम् कांग्रेस के कार्यकर्ता मालवीय उद्यान में एकत्रित हुए तथा पूर्व राज्यमंत्री जसवीर राणा के नेतृत्व में अनावसीय गृह एवम भू खण्ड कर वापस लेने के खिलाफ सांकेतिक धरना देते हुए प्रदेश सरकार के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी की,उसके बाद नारेबाजी करते हुए जुलूस के रूप में नगर निगम कार्यालय कार्यालय पहुँचे वहाँ पर जुलूस को सम्बोधित करते हुए पूर्व राज्यमंत्री जसवीर राणा ने कहा कि हमने सामूहिक रूप से नगर निगम छेत्र से साढे पांच सौ से अधिक आपत्तियाँ नगर आयुक्त को सौंपी है तथा उन्हें आशा है, कि सरकार इस पर सकारत्मक कार्यवाही करेगी यदि सरकार जनता जायज मांगों पर सकारत्मक कार्यवाही नही करती, तो मजबूर होकर आन्दोलन के लिए बाध्य होंगे ।तथा हमारे पास अन्तिम विकल्प न्यायालय का होगा।

धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से पूर्व राज्यमंत्री जसवीर राणा,पूर्व प्रमुख रितु नेगी,प्रवेश रावत,सेवादल जिलाध्यक्ष देवेन्द्र भट्ट,महानगर अध्यक्ष राकेश शर्मा,प्रदेश उपाध्यक्ष तेजपाल पटवाल,बृजेन्द्र नेगी,पूर्व प्रधान पूरण चन्द शर्मा,प्रकाश सिंह,पवन रावत,विक्रम राणा,कमला शाह,अतुल नेगी,प्रेम सिंह पयाल,यौगेश डोगरा,सुभलोक रावत ,महबूब अली,नसीम,महेश शाह,बीरेन्द्र रावत पूर्व प्रधान,धीरज लाल,मनोज सोंध,सुबोध थापा सहित बडी संख्या में कांग्रेसी शामिल था

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *