अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर कोटद्धार कांग्रेस जनों द्वारा आजाद हिंद फौज के कैप्टन मुरली सिंह को सम्मानित किया गया -जसवीर सिह राणा
कोटद्वार।अंग्रेजो भारत छोड़ों अन्दोलन की अगस्त क्रान्ति की78वीं वर्षगाँठ पर कांग्रेस द्वारा ध्वज वंदन कर 101वर्षीय स्वतंत्रता सेनानी आजाद हिन्द फौज के कैप्टन रहे मुरली सिंह जी को सम्मानित किया गया ।
अगस्त क्रान्ति दिवस के अवसर पर कांग्रेसजन पूर्व राज्यमंत्री जसवीर राणा के नेतृत्व में स्वतंत्रता सेनानी मुरली सिंह रावत जी के मवकोट स्थित आवास पर जुलुस की शक्ल में पहुंचे ।आवास पर ध्वजा रोहन कर राष्ट्रगान व राष्ट्रगीत गाकर ध्वज को सलामी दी गई ।
कांग्रेस जनों द्वारा मुरली सिंह रावत को शॉल ओढाकर माल्यार्पण किया गया तथा मुरली सिंह द्वारा भारत छोड़ो आंदोलन के संस्मरण सुनाये कि किस प्रकार अगस्त क्रान्ति का महत्त्व आजादी के आंदोलन में प्रमुख रूप से रहा है ।
इस अवसर पर पूर्व राज्यमंत्री जसवीर राणा ने केन्द्र व राज्य सरकार से मांग की है कि 101वर्ष पूरे कर चुके स्वतंत्रता सेनानी मुरली सिंह रावत को विशेष रूप से सम्मानित किया जाय ।
उन्होने कहा कि आज वो लोग देश को राष्ट्र भक्ति का सर्टीफिकेट बांट रहे हैं जिन्होने आजादी के आंदोलन में भारत छोडो आन्दोलन का विरोध किया था ।
इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी मुरली सिंह रावत उनके परिजनों के अतिरिक्त पूर्व राज्यमंत्री जसवीर राणा,पूर्व प्रधान तेजपाल पटवाल,पूर्व प्रधान बृजेन्द्र नेगी,पूर्व प्रधान विनोद रावत,पूर्व प्रधान बीरेन्द्र रावत,पूर्व शिक्षा अधिकारी प्रेम सिंह पयाल,देवेन्द्र भट्ट,श्रीधर वेदवाल,बिक्रम राणा,योगेन्द्र सिंह,अतुल नेगी,ऐडवोकेट अंकुर डेविड,सहित बडी संख्या में कार्यकर्ता एवम् स्थानीय लोग उपस्थित थे ।