मंंदाल घाटी क्षेत्र से बिन्नी भाई को मिल रहा जोर दार जन समर्थन
रिखणीखाल, पौड़ी जिले के रिखणीखाल विकासखण्ड जिला पंचायत सीट, कर्तिया में ज्यादा घमासान मचा हुआ है। दस प्रत्याशी दौड़ में है, इसलिए कर्तिया सीट सबसे हॉट सीट मानी जा रही है। ज्ञात हो कि आज शाम से प्रत्याशियों का चुनाव प्रचार भी थम जायेगा। वही सभी प्रत्याशी अपने जनसंपर्क मे कोई कमी नही छोड रहे। इस सीट पर मंदाल घाटी से मात्र दो प्रत्याशी ही दौड़ में हैं। एक युवा, ग्रेजुएट, शिक्षित प्रत्याशी विनयपाल नेगी बिन्नी भाई तो दूसरे आर्मी से अवकाश प्राप्त सैनिक विक्रम रावत।
इनमें से विनयपाल नेगी की धर्मपत्नी पहले रिखणीखाल ब्लॉक की कनिष्ठ प्रमुख व क्षेत्र पंचायत सदस्य भी रह चुकी है। जिस कारण विनयपाल को प्रशासनिक कार्यों व विकास कार्यों का अच्छा ख़ासा अनुभव हो चुका है। समाजसेवा में विनयपाल छात्रजीवन से ही सक्रिय रहे है। मधुरभाषी व विनम्र स्वभाव के विनयपाल सिह नेगी क्षेत्रीय जनता के बीच सुख-दुख में सदैव सम्मलित रहे हैं, मज़बूत प्रशासनिक अनुभव व क्षमता होने के कारण विनयपाल अन्य प्रत्याशियों पर भारी पड़ते प्रतीत हो रहें हैं। जहाँ मंदाल घाटी का पूरा क्षेत्र विनयपाल सिह नेगी (बिन्नी भाई) के पक्ष में लामबंद दिखाई पड़ रहा है, वहीं दूसरी ओर पैनों घाटी में भी विनयपाल को उनके विनम्र व्यक्तित्व व शालीन छवि के कारण भारी जनसमर्थन मिल रहा है। विनयपाल नेगी क्षेत्र के सभी गाँव मे पैदल भ्रमण कर घर- घर अपने चुनाव चिन्ह गिटार के साथ पंहुच रहे है ओर लोगो से अपने चुनाव निशाना गिटार पर मुहार लागने की अपील व निवेदन कर रहे है। वही व्यक्तिगत जनसंपर्क करके क्षेत्र के विकास को पंख देने के लिए उनका समर्थन व आशीर्वाद मांग रहे हैं।
कर्तिया क्षेत्र के सभी गाँवों में जनसम्पर्क करते हुए विनयपाल ने धामदार, गिठाना, झुण्डई, बराई, बगेड़ा, बसड़ा, तिमलसैंण, जामरी, मुण्डियाना, चपड़ेत, डाबरु, चाँदपुर, जुकणियाँ, बड़खेत, खरका, सिरस्वाड़ी, किमाड़, मसमोली, गुनेड़ी, पाणीसैण, पाली, बमणगांव, जेठागांव, मलणगांव, बड़ेरगांव, कोटड़ीसैंण, आठबाखल, गाडियोपूल, द्वारी, तोल्यूडांड, सिद्धपुर, कांडानाला,
विनयपाल के साथ मातृशक्ति का अधिक संख्या में लामबन्द होना व मंदाल घाटी क्षेत्र के युवाओं सहित लोगों का विनयपाल के पक्ष में एकजुट होना यह सिद्ध करता है कि लोग इस युवा प्रत्याशी को एक बार आजमा कर अपने आशीर्वाद से विकास की गति को एक नई ऊँचाई प्रदान करना चाहते हैं। सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार बिन्नी भाई को मंदाल घाटी क्षेत्र से सभी गाँव से पूरा समर्थन मिल रहा है, जिससे लगता है की बिन्नी भाई की जीत निश्चित नजर आति है।