देश और राज्य में डबल इंजन की सरकार कार्य करने में असफल : हरीश रावत
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी महासचिव हरीश रावत एक दिवसीय चुनावी दौरे पर हरियाणा के फरीदाबाद सेहतपुर तिगांव विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे, जहां कांग्रेस पार्टी विधायक ललित नागर जी उम्मीदवार हैं। सभा को संबोधित करते हुए श्री रावत ने कहा कि देश और राज्य में डबल इंजन की सरकार कार्य करने में असफल रही है, बेरोजगारी , गरीबी, नफरत , जातिवाद, और भय का माहौल, समाज में पैदा हुआ है रुपए की कीमत लगातार गिरती जा रही है पूरे देश में आर्थिक सामाजिक हाहाकार का माहौल पैदा हो गया है।
विशाल जनसभा में बड़ी मात्रा में आए उत्तराखंड और पूर्वांचल के लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आपने सदा ही नीचे रह कर के भी देश की सेवा की है आपने देश के विकास और देश के किस किस्मत को चमकाने में सदा ही आदरणीय रोल अदा किया है। उन्होंने पूरे कांग्रेस को विजई बनाने का जनता से आह्वान किया। इस अवसर पर सभा में मुख्य रूप से क्षेत्रीय विधायक ललित नागर, दिल्ली के पूर्व सांसद महाबल मिश्रा, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव हरिपाल रावत, उत्तराखंड के छात्र नेता अजय शर्मा उत्तर प्रदेश कांग्रेस नेता जगदीश शर्मा और केके शर्मा भी विशेष रूप से मौजूद थे।