कारोबारबिहारराष्ट्रीय

बिहार बना विश्व का ‘मखाना हब’, कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान बोले आज विकसित भारत का सूरज बिहार के भाग्य पर चमक रहा है”

बिहार बना विश्व का ‘मखाना हब’, कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान बोले आज विकसित भारत का सूरज बिहार के भाग्य पर चमक रहा है”

मखाना प्रसंस्करण व नई किस्मों के विकास हेतु 475 करोड़ रुपये स्वीकृत
बिहार में विकास की बरसात, किसानों के लिए केंद्र सरकार की बड़ी सौगात
युवाओं से मखाना क्षेत्र में स्टार्टअप शुरू करने की अपील

Amar sandesh नई दिल्ली / पटना,।
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज बिहार प्रवास के दौरान पटना में आयोजित “मखाना महोत्सव–2025” में सहभागिता की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि “बिहार आज देश ही नहीं, बल्कि दुनिया के लिए भी मखाना उत्पादन का केंद्र बन चुका है।”

श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में बिहार में विकास की बरसात हो रही है। उन्होंने कहा कि “प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा हाल ही में बिहार के युवाओं को 64 हजार करोड़ रुपये की ऐतिहासिक सौगात प्रदान की गई है। बिहार में बदरा बरस रहा है और विकास की बरसात भी हो रही है, आज विकसित भारत का सूरज बिहार के भाग्य पर चमक रहा है।”

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि पहले जहाँ मखाना केवल 3 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में उगाया जाता था, वहीं अब यह बढ़कर 35 से 40 हजार हेक्टेयर हेक्टेयर तक पहुँच गया है। उन्होंने मखाना को गरीबों के लिए “अद्भुत वरदान” बताया।

श्री चौहान ने कहा कि केंद्र सरकार ने मखाना उत्पादन और विपणन को प्रोत्साहन देने के लिए मखाना बोर्ड का गठन किया है, जो अनुसंधान, विकास, मार्केटिंग, ब्रांडिंग और प्रमोशन में अहम भूमिका निभाएगा। साथ ही, मखाना प्रसंस्करण और उत्पादन के लिए आधुनिक मशीनों एवं नई किस्मों के विकास हेतु 475 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं।

केंद्रीय मंत्री श्री चौहान ने किसानों के हित में हाल ही में घोषित प्रमुख फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में बढ़ोतरी का भी उल्लेख किया और कहा कि “मसूर, उड़द और अरहर किसान जितना भी उत्पादन करेंगे, केंद्र सरकार उसे न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदेगी।”

श्री चौहान ने बिहार के युवाओं से अपील की कि वे मखाना क्षेत्र में स्टार्टअप्स शुरू करें। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार हरसंभव सहायता उपलब्ध कराएगी ताकि मखाना भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया की डाइनिंग टेबल तक पहुँचे और किसानों की आय में निरंतर वृद्धि हो।

इस अवसर पर केंद्रीय कृषि मंत्री ने “मखाना संस्कृति से समृद्धि” रिपोर्ट का विमोचन भी किया। कार्यक्रम में बिहार के उप मुख्यमंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा, राज्य के अन्य मंत्री, जनप्रतिनिधि तथा मखाना उत्पादक किसान उपस्थित रहे।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *