विदेश मत्री से बलूनी की मांग, उत्तराखंड से हो कैलाश यात्रा का मुख्य मार्ग, यात्रियों की संख्या पर न हो कोटा
दिल्ली।उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद व भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी ने आज केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर से भेंट कर उत्तराखण्ड (लिपुलेख)से निर्बाध रूप से कैलाश मानसरोवर यात्रा प्रारंभ करने का अनुरोध किया ।
उन्होंने एक वीडियो संदेश जारी करके बताया कि अनेक मार्गों के माध्यम से लाखों श्रद्धालु कैलाश मानसरोवर की प्रतिवर्ष इस यात्रा को करते हैं।श्री बलूनी कहा अल्मोड़ा के मार्ग से या यात्रा शुरू हो जाएगी तो उत्तराखंड में पर्यटन के माध्यम से रोजगार पैदा होगा, जिससे कि वहां के लोगों को अपने क्षेत्र में ही रोजगार करने का अवसर मिलेगा, इससे वहां के पलायन पर भी काफी हद तक रोक लग सकती है। उन्होंने बताया कि विदेश मंत्री से अनुरोध किया है कि इस मार्ग के माध्यम से भी कैलाश मानसरोवर यात्रा आरंभ की जाए। श्री बलूनी ने कहा कि मेरा प्रयास है की पंतनगर और नैनीसैनी (पिथौरागढ़) हवाई अड्डों का विस्तार करके तथा पंतनगर से लिपुलेख तक ऑल वेदर का निर्माण कर हम इस पवित्र यात्रा को सुगम तथा विराट स्वरूप देकर राज्य के पर्यटन और आर्थिकी का कायाकल्प कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस योजना की रूपरेखा लेकर शीघ्र केंद्रीय उड्डयन मंत्री श्री हरदेव पुरी व केंद्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर इस योजना को शीघ्रअमलीजामा पहनाने का प्रयास करेंगे, श्री बलूनी ने कहा कि यह संकल्प राज्य की समृद्धि में मील का पत्थर साबित होगा।