राज्यहिमाचल प्रदेश

प्रदेश में सभी क्षेत्रों का समान विकास होगा सुनिश्चितः मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने जिला कांगड़ा के शाहपुर में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस प्रदेश में हिमाचली टोपी के रंगों में भेदभाव करती रही है,लेकिन वह रंगों की परवाह किए बिना हिमाचली टोपी पहनते हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के शासन में ऊपरी व निचले हिमाचल के बीच किसी भी तरह का भेदभाव नहीं किया जाएगा, क्योंकि उनके लिए हिमाचल एक है।

उन्होंने कहा कि यह भगवान की कृपा है कि वे राजनीति में आए, क्यांकि उनसे पहले उनके परिवार से कोई राजनीति में नही था और उन्होंने आश्वस्त किया कि भविष्य में भी उनके परिवार से कोई राजनीति में नहीं आएग। लोगों ने उन्हें एक नेता के रूप में चुना है तथा वह विश्वास दिलाते है कि वह प्रदेश के लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व सरकार थके, हारे तथा सेवा विस्तार पर काम कर लोगों के हाथों में थी तथा वर्तमान सरकार ने प्रथम निर्णय इन लोगों को घर भेजने का लिया। हालांकि पटवारी तथा कानूनगो की सेवाओं को कार्य की आवश्यकता को देखते हुए जारी रखने का निर्णय लिया गया, जब तक कि प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे राजस्व अधिकारियों का नया बैच नियुक्त नहीं किया जाता।

श्री ठाकुर ने पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के उस ब्यान, जिसमें उन्होंने भाजपा सरकार द्वारा कांग्रेस शासन के दौरान घोषित किए गए किसी कॉलेज को बन्द करवाने के प्रयास पर कोर्ट जाने की बात कही है, के सम्बन्ध में कहा कि शायद पूर्व मुख्यमंत्री भूल रहे है कि वे अभी भी प्रतिदिन कोर्ट के चक्कर काट रहे हैं।

इससे पूर्व, मुख्यमंत्री ने 8.09 करोड़ रुपये की लागत से शाहपुर में बनने वाले मिनी सचिवालय का शिलान्यास किया। इस कार्य के लिए 2 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई तथा इसके निर्माण को पूरा करने के लिए 6 करोड़ रुपये की राशि की घोषणा भी की गई।

उन्होंने शाहपुर में उप-कोष कार्यालय की आधारशिला भी रखी।

मुख्यमंत्री ने शाहपुर क्षेत्र की तीन पंचायतों के लिए कलियाड़ा में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने की घोषणा की। उन्होंने नागरिक अस्पताल शाहपुर के भवन निर्माण के लिए 2 करोड़ रुपये की राशि की घोषणा की। उन्होंने मिनी सचिवालय के भवन का निर्माण पूरा करने के लिए 6 करोड़ रुपये की राशि की घोषणा की। उन्होंने शाहपुर के बस अड्डे के निर्माण कि लिए 50 लाख रुपये की देने की घोषणा की।

शहरी विकास मंत्री श्रीमती सरवीन चौधरी ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री तथा उपस्थित अन्य गणमान्यों का स्वागत किया। उन्होंने शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए बनाए गए अपने दृष्टिपत्र-2017 (विज़न डॉक्युमैंट) को पढ़ा तथा अपनी प्राथमिकताओं के बारे जानकारी दी। उन्होंने शाहपुर में मिनी सचिवालय तथा उप-कोष कार्यालय के शिलान्यास के लिए मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि भाजपा के शासन में बिना बजट के कार्य नहीं किए जाते। यह कांग्रेस सरकार थी, जिसके शासन में बिना बजट के अनेक शिलान्यास किए गए। कांग्रेस ने नागरिक अस्पताल के दर्जे को कम किया तथा क्षेत्र को पूरी तरह से दरकिनार किया।

सरवीण चौधरी ने मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए हिमुड़ा की तरफ से 11 लाख रुपये का चेक मुख्यमंत्री को भेंट किया।

इसके अतिरिक्त, गज एवं खोली हाईडल परियोजना ने 51000, मैकलो होटल संघ मैकलोड़गंज ने 51000, सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग ठेकेदार यूनियन शाहपुर ने 31000,व्यापार मण्डल शाहपुर व जितेन्द्र सोढ़ी ने 21000-21000 रुपये के चेक मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए भेंट किए।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *