कारोबारदिल्लीराज्य

कंपनी के मुनाफे में सभी क्षेत्रों का सकारात्मक योगदान रहा : बी सी त्रिपाठी

नयी दिल्ली। देश की सबसे बड़ी प्राकृतिक गैस विपणन कंपनी गेल इंडिया लि. को चालू वित्त वर्ष की जून में समाप्त पहली तिमाही में 1,259 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही से 23 प्रतिशत अधिक है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 1,026 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। कंपनी ने एक बयान में कहा कि गैस व्यापार और पेट्रोरसायन कारोबार में बेहतर मार्जिन से उसका मुनाफा बढ़ा है।

तिमाही के दौरान कंपनी की बिक्री 50 प्रतिशत बढ़कर 17,262 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। बैंक का सकल मार्जिन तिमाही के दौरान 17 प्रतिशत बढ़कर 2,363 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,015 करोड़ रुपये था। गेल ने कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में प्राकृतिक गैस कारोबार का कर पूर्व लाभ 64 प्रतिशत बढ़कर 551.33 करोड़ रुपये हो गया। पेट्रोरसायन कारोबार का कर पूर्व लाभ 47.29 करोड़ रुपये से बढ़कर 207.77 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक बी सी त्रिपाठी ने कहा, ‘‘कंपनी के मुनाफे में सभी क्षेत्रों का सकारात्मक योगदान रहा। गैस कारोबार और पेट्रोरसायन कारोबार का प्रदर्शन पिछली तिमाही से बेहतर रहा।’’ पहली तिमाही में बेहतर वित्तीय प्रदर्शन के अलावा कंपनी ने कई महत्वपूर्ण करार भी किए। गेल ने ग्रेटर कलकत्ता गैस सप्लाई कॉरपोरेशन लि. के साथ कोलकाता में सिटी गैस नेटवर्क के परिचालन का करार किया है। इसके अलावा उसने धामरा एलएनजी टर्मिनल से ओडिशा के धामरा एलएनजी टर्मिनल में सालाना 15 लाख टन क्षमता के लिए टोलिंग करार भी किया है।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *