उत्तराखण्डदिल्लीराष्ट्रीय

अकेशिया पब्लिक स्कूल ने वार्षिक खेल दिवस का आयोजन किया

सर्वश्रेष्ठ खिलाडी का ख़िताब कक्षा 11वीं के अंशुल रावत के नाम रहा

Amar sandesh देहरादून। अकेशिया पब्लिक स्कूल में शनिवार को वार्षिक खेल दिवस का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ विद्यालय के चेयरमैन मनमीत सिंह ढिल्लों द्वारा मशाल जलाकर किया गया। जिसके उपरांत मार्च पास किया गया। बैडमिंटन में जूनियर पुरुष वर्ग से आदित्य बहुगुणा महिला वर्ग से आराध्य नेगी सीनियर पुरुष वर्ग में अंश नेगी कक्षा 11, महिला वर्ग में नवोदिता यादव कक्षा 11 विजयी रही। टेबल टेनिस जूनियर पुरुष वर्ग में शिरीष कुंद्रा कक्षा 8 व सीनियर में पुरुष वर्ग में अंशुल रावत कक्षा 11, महिला सीनियर टेबल टेनिस में अंजलि रावत विजय रहे। डिस्कस थ्रो पुरुष वर्ग में अंशुल रावत कक्षा 11, महिला वर्ग में इशिता कश्यप कक्षा 11, जेवलिन पुरुष वर्ग में अंकुश भंडारी कक्षा 9 महिला वर्ग में इशिता कश्यप कक्षा 11, विजयी रहे। बास्केट बॉल व टग ऑफ़ वार में रमन हाउस तथा बाली वाल में टैगोर हाउस विजयी रहे, सर्वश्रेष्ठ खिलाडी का ख़िताब अंशुल रावत कक्षा 11 के नाम रहा।

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ किया गया, इस अवसर पर डायरेक्टर रुपिंदर कौर, रमनदीप कौर, जशनदीप सिंह ढिल्लों, प्रिंसिपल पूजा मारिया, वाईस प्रिंसिपल ममता रावत, पीटीआई देवराज थापा, हिमांशु रावत व् सभी शिक्षकगण उपस्तिथ रहे।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *