डांडा नागराजा मंदिर के पुजारी ने आज कोरोना बीमारी से देश को शीघ्र निजात की मनोकामना की
जगमोहन डांगी पौडी।उत्तराखण्ड का पंचवा धाम कहे जाने वाला पौडी जनपद के बनेलस्य्यू एवं कंडोलस्य्य पट्टी के बीच स्थित श्री डांडानागराजा मंदिर में 14 आप्रेल 2 गति बैसाख को लगने वाला इतिहासिक मेला जिससे स्थानीय भाषा में कण्डार मेला कहा जाता है। विश्व में कोरोना जैसी वैशिवक बीमारी सक्रमण के चैन को तोड़ने के लिए भारत में 21 दिन लॉक डाउन के चलते पहली बार प्रसिद्ध मेला आयोजित नही हुआ जिला प्रशासन ने मेला स्थल पहले ही सील कर दिया केवल लसेरा गांव के ग्राम प्रधान द्वारा मंदिर में निशान चढ़वाया गया पुजारी गणेश प्रसाद देशवाल ने बताया आज सुबह केवल रोज की भांति पूजा -अर्चना की उसके बाद मंदिर किवाड़ बन्द कर दिए पुजारी ने देश से कोरोना बीमारी से शीघ्र निजात पाने की मनोकामना की मंदिर परिसर पर सुबह से क्षेत्रीय राजस्व उपनिरिक्षक परवीन कुमार एवं उनकी सहयोगी टीम तैनात रही श्री डांडानागराजा मंदिर समिति के अध्यक्ष शशिकांत चमोली ने कहा की वह शासन का आदेश का पालन कर क्षेत्रीय जनता से लगातार मेला स्थगित की अपील कर रहे थे।
जिसमें सभी जनता का सहयोग रहा आज मंदिर में कोई नही श्रद्धालु नही आया यह तक मंदिर परिसर पर कोई भी दुकान नही खोलने दी समाजिक कार्यकर्ता जगमोहन डांगी ने बातया जहां आज के दिन मंदिर और सड़क पर एवं मंदिर परिसर पर गाड़ियों एवं श्रद्धालुओं से जगह नही होती थी वह लॉक डाउन के चलते सुनसान हो रखा था बाइट गणेश प्रसाद देशवाल,2 राजस्व निरीक्षक परवीन कुमार 3 मंदिर समिति के अध्यक्ष शशिकांत चमोली श्री डांडानागराजा जगमोहन डांगी