जरूरतमंद लोगों की सेवा के लिए आगे आए लोग- रवि नेगी
संगीता रावत नई दिल्ली।आज देश एक अदृश्य वायरस से डटकर मुकाबला कर रहा है हमारे देश के साथ-साथ विश्व वि इस कोरोन वायरस से जूझ रहा है। हम सभी इस समय अपने अपने स्तर पर इस बीमारी से निजात पाने का प्रयास कर रहे हैं। हमारी सरकार व प्रशासन भी हर संभव प्रयास कर रही है। अमर संदेश समाचार पत्र को पटपड़गंज क्षेत्र से भाजपा के पूर्व विधायक प्रत्याशी व जुझारू युवा कर्मठ नेता रवि नेगी ने बताया कि क्षेत्र के सभी लोग लॉक डाउन का सही से पालन कर रहे हैं, और अपने घरों पर रहकर इस बीमारी को मात देने में सरकार व प्रशासन का साथ दे रहे है।रवि नेगी ने क्षेत्र की जनता से अपील की, अपने घरों में रहकर देश हित व अपने परिवार के हित में प्रशासन व सरकार की अपील पर अमल करें, उन्होंने सभी समाज सेवी क्षेत्र के लोगों से अपील करी की जरूरतमंदों की मदद के लिए भी आगे आएं, श्री नेगी ने बताया कि उनकी पूरी टीम पटपड़गंज क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों को आवश्यक सामग्री के साथ सैनिटाइजर मांस भी वितरित कर रहे है,साथ इस वायरल से बचाओ के तारिको से अवगत भी कर रहे है। श्री नेगी ने बताया कि आज हमारी पार्टी ,भारतीय जनता पार्टी का 40 वा स्थापना दिवस भी है उसके लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी और साथ ही कहा कि इस समय सभी लोग अपने अपने स्तर पर सोशल दूरी बनाकर जरूरतमंदों की मदद करें। श्री नेगी ने कहा हम लोग उन सभी लोगों का शुक्रगुजार हैं, जो इस मुसीबत समय में देशहित हम सब के हित में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।