दिल्लीराज्यराष्ट्रीय

भाजपा ने मिशन 2024 के लोकसभा चुनाव की आधारशिला रखी

दिल्ली।भारतीय जनता पार्टी ने मिशन 2024 के लोकसभा चुनाव की आधारशिला आज रख दी गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सीमावर्ती गांवों से इसकी शुरूआत करने की सलाह दी है।

उन्होंने भाजपा मुख्यालय में पार्टी पदाधिकारियों की दो दिवसीय बैठक का उद्घाटन करते हुए वाइब्रेंट सीमावर्ती गांव का विचार पार्टी के सामने रखा। इस मौके पर पार्टी उपाध्यक्ष और छत्तसीगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डाक्टर रमण सिंह ने कहा कि, पीएम ने कहा है कि देश के सीमावर्ती गांवों को कैसै वाइब्रेंट गांव बनाया जाए इसके लिए पार्टी कार्यकर्ता विचार करें और इसे जमीन पर उतारें। भाजपा सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पार्टी कार्यकर्ता देश के लगभग 500 सीमावर्ती गांवों तक जाएंगे और वहां कार्यक्रमों का आयोजन करेंगे। इनमें सफाई अभियान, सांस्कृतिक कार्यक्रम, फूड फेस्टिवल, डिबेट-सेमिनार जैसे कार्यक्रम करेंगे ताकि, बार्डर के गावों पर बसे लोग इसमें शामिल हो सकें और देश के मेन स्ट्रीम के गावों से अपना जुड़ाव महसूस कर सकें।

प्रधानमंत्री मोदी ने वाइब्रेंट सीमावर्ती गांवों के अलावा स्नेह मिलन कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने की बात भी रखी है। इसके तहत कोई भी एक राज्य यदि सांस्कृतिक, धार्मिक, आध्यात्मिक या किसी अन्य तरह से देश के दूसरे राज्यों से जुड़े हैं तो वहां जाकर वहां के लोगों के साथ स्नेह मिलन कर सके। मसलन यदि बनारस के लोग सांस्कृतिक रूप से या धार्मिक रूप से टेनकासी (तमिलनाडु) से जुड़े हैं तो इन दोनों ही जगहों के लोग एक-दूसरे के शहरों में आएं और अपने जुड़ाव को महसूस करें। इसके पीछे मकसद है कि विभिन्न सभ्यता, संस्कृति, खानपान की विविधताओं के बीच जुड़ाव की कड़ी भी पूरे देश के लोगों में है इसको फील करना। भाजपा से मिली जानकारी के मुताबिक स्नेह मिलन कार्यक्रम काशी-तमिल संगम जैसा ही है। भाजपा कार्यकर्ता इस दिशा में विचार कर स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन करेंगे ताकि देश एक सूत्र में पिरो सके।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *