एसबीआई ने एक एम्बुलेंस दान की और दिल्ली एनसीआर में अपनी आठ नई शाखाओं एवं फिरोजाबाद में एक शाखा का उद्घाटन भी किया
नई दिल्ली – 23 जुलाई, 2021: बैंक की कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व के तहत एसबीआई ने एसबीआई फाउंडेशन की सीएसआर गतिविधियों के तत्वावधान में राम मनोहर लोहिया अस्पताल, नई दिल्ली को एक एम्बुलेंस दान की। एसबीआई के प्रबंध निदेशक (रिटेल एंड डिजिटल बैंकिंग) श्री चल्ला श्रीनिवासुलु सेट्टी ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ जंग में राष्ट्र की मदद के लिए राम मनोहर लोहिया अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ.(प्रो) राणा ए के सिंह और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ किरण चौधरी को 22,83,207 रुपये का चेक सौंपा। इस दिन, वातावरण को हरित व उन्नत करने के लिए, श्री सेट्टी ने नई दिल्ली के संसद मार्ग पर स्थित बैंक परिसर में एक पौधा लगाकर इस अभियान की शुरुआत की|
इससे पहले आज श्री सेट्टी ने बैंक की नौ नई शाखाओं (1)ईस्ट ऑफ कैलाश (2)छतरपुर (3)अलकनंदा (4)जैतपुर (5)मंगोलपुरकलां (6)सेक्टर-39,गुरुग्राम (7)बादशाहपुर मुख्य शाखा (पुनर्निर्मित परिसर) (8)आरएसीपीसी, गुरुग्राम और (9) फीरोजाबाद का उद्घाटन किया। मुख्य महाप्रबंधक श्री विजय रंजन और मुख्य महाप्रबंधक श्री अमिताभ चटर्जी की गरिमामयी उपस्थिति में श्री सेट्टी द्वारा शाखाओं का ई-उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर मंडल के वरिष्ठ अधिकारीगण और संबंधित शाखाओं के ग्राहक भी मौजूद थे।
एसबीआई सबसे बड़ा ऋणदाता होने के नाते और देश के सभी भौगोलिक क्षेत्रों में व्यापक पहुँच होने के कारण, इन शाखाओं के आसपास के क्षेत्र में ग्राहकों को उनकी आवश्यकताओं और अपेक्षाओं के आधार पर बैंकिंग सेवाएं प्रदान करता रहेगा। ये शाखाएं सभी प्रकार के जमा खातों को खोलने के लिए खुदरा खंड के ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करेंगी और जरूरतमंद ग्राहकों को होम लोन, कार लोन, एसबीआई कवच, गोल्डलोन, एसएमई ऋण प्रदान करेंगी। ये स्मार्ट शाखाएं अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी से युक्त हैं, जो ‘योनो’ ऐप, भीम एसबीआई पे/भीम आधार एसबीआई जैसे डिजिटल उत्पादों का उपयोग करने के लिए ग्राहकों को प्रेरित करेंगीं और यह सुनिश्चित करेंगीं कि डिजिटल/वैकल्पिक चैनलों के माध्यम से अधिकतम लेनदेन हो। सभी गणमान्य व्यक्तियों और भावी ग्राहकों ने नई खोली गई शाखाओं को उनके व्यापारिक प्रयास में सफलता की कामना की है।