उत्तराखण्डदिल्लीराज्यराष्ट्रीय

कोरोना की दूसरी लहर में जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आए कुलदीप भंडारी

अमर चंद्र दिल्ली।कोरोना महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहे देश प्रदेश और गांव गांव इस महामारी की चपेट में आए हुए हैं। महामारी से तो कई लोग पीड़ित हैं साथ में इस महामारी के कारण कई लोगों का रोजगार चले गया, रोजमर्रा की कमाई करने वालों का चूल्हा जलना भी मुश्किल हो गया ।

उन्होंने कहा समाज के साथ-साथ सरकार भी हर संभव प्रयास कर रही है कि कोई भूखा ना रहे, उत्तराखंड के मूलनिवासी दिल्ली प्रवासी पर्वतीय प्रकोष्ठ दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप भंडारी इस विकट परिस्थिति के समय जरूरतमंद लोगो के लिऐ एक देवदूत के रूप में सामने आए।
जो लोग कोरोना से पीड़ित थे जो अपनी दवाइयां लेने मे असमर्थ महसूस कर रहे थे, उनको श्री भडारी ने दवाइयां पहुंचाई साथ में अधिक से अधिक लोगों तक उन्होंने मास्क सैनिटाइजर उपलब्ध कराए ।
उन्होंने इस महामारी के समय पर कई लोगों को ऑक्सीजन उपलब्ध भी कराई ,इस विकट परिस्थिति मे जरूरतमंद लोगों को अब तक श्री भंडारी द्धारा 400 राशन किट भी दे चुके हैं। उन्होंने अमर संदेश को बताया कि हमार प्रयास है कि दिल्ली के किसी कोने से भी कोई मदद मांगता है तो हम उसके लिए 24 घंटे उपलब्ध है। उन्होंने कहा यदि किसी को ऑक्सीजन की दिक्कत हो या किसी भाई के पास दवाई लेने में कोई दिक्कत हो तो हमें अपना डाक्टर पर्चा भिजवाए ,हम उनके घर तक उनकी दवाइयां पहुंचाने का पूरा प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा दिल्ली प्रदेश पर्वतीय कांग्रेस कमेटी की पूरी टीम इस कार्य में उनका साथ दे रही है ।ज्ञात हो कुलदीप भंडारी समाज व अन्य समाज के लोगों की मदद के लिए हर संभव प्रयास करते रहते हैं, उन्होंने पिछले कोरोना काल में भी उन्होंने कई लोगों की मदद की। श्री भंडारी ने कहा कि राजनीति से हटकर हम सब लोगों को इस समय जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए मिलजुल कर कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा इस विकट समय में कोई भूखा नहीं रहना चाहिए। उन्होंने विनोद नगर के लोगों से भी अपील की, कि यदि किसी कोई भी दिक्कत हो तो मुझसे संपर्क कर सकता है। हर संभव उनकी दिक्कत का समाधान करने का पूरा प्रयास करूंगा।
उन्होंने कहा जरूरतमंद लोगों को यदि खाद्य सामग्री की कोई दिक्कत हो तो मेरे कार्यालय में आकर संपर्क कर सकते हैं हम उनकी हर संभव मदद करेंगे।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *