Post Views: 0
Amar sandesh दिल्ली/जयपुर। रोटरी क्लब नॉर्थ, जयपुर द्वारा आयोजित तीन दिवसीय बॉक्स क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ आज 09 जनवरी 2026 को इन्फिनिटी क्लब बॉक्स क्रिकेट ग्राउंड, केसर चौराहा के पास, मुहाना रोड, जयपुर में हुआ।
इस खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रातः रोटरी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन प्रज्ञा मेहता द्वारा किया गया। टूर्नामेंट में जयपुर के लगभग 15 रोटरी क्लबों की टीमों ने भाग लिया, जिससे आयोजन में उत्साह और प्रतिस्पर्धा का माहौल देखने को मिला।
आज के कार्यक्रम में डॉ. आदित्य नाग,जो रोटरी क्लब जयपुर मिडटाउन के सचिव एवं अमेच्योर सॉफ्ट हॉकी लीग ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं। डॉ. आदित्य नाग ने कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में सहभागिता की और विजेता टीमों को पुरस्कार वितरित कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर रोटरी क्लब नॉर्थ के अध्यक्ष रोटेरियन अनिल जैन, सॉफ्ट हॉकी फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव श्री रमेश सिंह, रोटेरियन राजू मांगोरीवाला एवं रोटेरियन नीरज जैन भी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने आयोजन की सराहना करते हुए खेल भावना, अनुशासन और आपसी सौहार्द के महत्व पर प्रकाश डाला।
यह बॉक्स क्रिकेट टूर्नामेंट आगामी दो दिनों तक जारी रहेगा, जिसमें रोमांचक मुकाबलों के माध्यम से रोटरी सदस्यों के बीच खेल, स्वास्थ्य और सहयोग की भावना को प्रोत्साहन मिलेगा।
Like this:
Like Loading...
Related