आम जनमानस के लिए बहुउद्देशीय विधिक शिविर का आयोजन किया गया
जगमोहन डांगी,
गरीबी उन्मूलन लोक शक्तिकरण जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी गढ़वाल के तत्वधान में सतपुली चौहान लॉज में सतपुली एवं नजदीकी एकेश्वर, द्वारीखाल, जहरीखाल, कल्जीखाल चारों ब्लॉकों के आम जनमानस के लिए बहुउद्देशीय विधिक शिविर का आयोजन किया गया शिविर की अध्यक्षता जिला जज पौड़ी गढ़वाल धर्मशक्तू ने किया शिविर का शुभारंभ जिला जज ने द्वीप प्रज्वलित कर किया उन्होंने तहसील विधिक सेवा,जिला विधिक सेवा एवं राज्य विधिक सेवस प्राधिकरण व नालसा के बारे में जानकारी दी उन्होंने कहा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गरीबो को निशुल्क कानूनी सहायता उपलब्ध करता है ।
साथ सरकारी योजनाओं की जानकारी वह उन योजनाओं को जनता तक लाभ कैसे पहुचे इसके लिए हमारे पैरालीगल स्वयं सेवक ग़ांव -ग़ांव में कार्य कर रहे है। आपके पास आएंगे आपकी समस्या विधिक सेवा तक पहुचाएंगे इस अवसर पर सत्र न्यायधीश सुधीर कुमार कानून सहायता की जानकारी दी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व जीडी शिविल जज संदीप कुमार तिवारी ने बहुउद्देशीय शिविर सभी जुडिशियल स्टाफ एवं आम जनमानस का शिविर में सभी न्यायमूर्तियों के सम्बोदन सुनने और जिला स्तरीय सभी विभागों के विभागाध्यक्षो एवं उनके प्रतिनिधियों का भी आभार प्रगट किया सम्बोदन करने वालो में अपर जिलाधिकारी डॉक्टर एस के बरनवाल, सीनियर जज कोटद्वार सीखा भण्डारी, शिविल जज कोटद्वार विवेक राणा, अमित शर्मा शिविल जज श्रीनगर, एसडीएम लैंसडौन अपर्णा दौढियाल, पुलिस उपाध्यक्ष कोटद्वार प्रदीप कुमार राय, आदि ने कानूनी सम्बंधी आपराधिक मामलों की जानकारी दी । विधिक शिविर में राइका पुरियाडांग के एवं हंस चिल्ड्र्न एकेडमी स्कूल के छात्र-छात्रो ने एसिड अटैक पर एकांकी प्रस्तुति कर सबको झकझोर दिया इसी दौरान राइका पुरियाडांग की कक्षा छ की छात्रा आराधना रावत ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ गीत से सबको भावुक कर दिया इस बहुउद्देशीय शिविर में श्रम विभाग द्वारा 45 श्रमिको का पंजीकृत भी किया गया तथा 60 लोगो ने स्वास्थ्य लाभ लिया इस शिविर में लगभग सभी विभाग मौजूद थे विधिक शिविर में पैनल अधिवक्ता विनोद कुमार ,पीएलबी विनोद चौहान , सुनील रावत, मीना रावत, मलिखराज डोबरियाल,आदि का सहयोग रहा शिविर का संचालन पीएलबी पुष्पेंद्र राणा ने किया