एसजेवीएन ने हिमाचल सरकार को अंतरिम लाभांश का चेक भेंट किया
एसजेवीएन के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक , नन्द लाल शर्मा ने बताया कि एसजेवीएन ने हिमाचल प्रदेश सरकार को अंतरिम लाभांश के रूप में 179.35 करोड़ रूपये अदा किये है हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर को अंतरिम लाभांश का चेक एसजेवीएन के निदेशक (कार्मिक), श्रीमती गीता कपूर ने मुख्य महाप्रबंधक (मा.स.), श्री डी. पी. कौशल तथा मुख्य महाप्रबंधक(वित्त), श्री डी. दास की उपस्थिति में भेंट किये।
इस अवसर पर अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक , नन्द लाल शर्मा ने बताया कि कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए 668.07 करोड़ रूपये का अंतरिम लाभांश घोषित किया है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार को अंतरिम लाभांश के रूप 400.32 करोड़ रूपये अदा किये है। तथा पब्लिक शेयरधारको को अंतरिम लाभांश के रूप में 88.40 करोड़ रूपये अदा किये जा रहे है। हिमाचल प्रदेश सरकार की कंपनी में 26.85%, भारत सरकार की 59.92% तथा जनता के पास बाकि की 13.23% शेयरहोल्डिंग है।
श्री शर्मा ने बताया की एसजेवीएन आज तक हिमाचल प्रदेश सरकार को 1055.01 करोड़ रूपये के इक्विटी के लिए कुल 1891.23 करोड़ रुपये का लाभांश अदा कर चुका है। जबकि , आज तक कंपनी अपने शेयरधारको को 7356.56 करोड़ रूपये लाभांश के रूप में ऐडा कर चुकी है। एसजेवीएन वित्तीय वर्ष (2019-20) के लिए निर्धारित 9100 मिलियन यूनिट बिजली के उत्पाद के एमओयू लक्ष्य की तुलना में 9670 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन कर चुका है।