उत्तर प्रदेश

शिकायतकर्ता को अनावश्यक रूप से न किया जाए परेशान

सहारनपुर। मण्डलायुक्त डॉ0 हृषिकेश भास्कर यशोद की अध्यक्षता में तहसील नकुड में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। उन्होने शिकायतों के निस्तारण के संबंध में संबंधित अधिकारियेां को निर्देश देते हुए कहा कि जन शिकायतों का निस्तारण यथाशीघ्र समयबद्धता एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से किया जाए। स्म्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व विभाग की 17, पुलिस विभाग की 08, विकास विभाग की 05, विद्युत की 02, लोनिवि की 01, बेसिक शिक्षा की 02, जल निगम की 01, सिंचाई की 01, नलकूप की 01, पूर्ति विभाग की 07, जिला पंचायत राज की 01 एवं पीओ डूडा की 01 कुल 47 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से राजस्व विभाग की 04 शिकायतें मौके पर ही निस्तारित कर दी गयी। डॉ0 हृषिकेश भास्कर यशोद ने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में किसी प्रकार की लापरवाही न हो। शिकायतकर्ता को अनावश्यक रूप से परेशान न किया जाए। साथ ही शिकायतकर्ता की संतुष्टि के बाद ही शिकायत को निस्तारित माना जाए। मण्डलायुक्त ने आज़ादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत देश की आजादी के आंदोलन में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को सम्मान पत्र दिए। इनके अलावा एक वीर भारतीय सैनिक को भी सम्मान पत्र दिया गया। उन्होने आयोजित कार्यक्रम में आज़ादी की 77वीं वर्षगांठ के अवसर पर चार स्वंतन्त्रता सेनानियों के परिजनो को सम्मान पत्र देकर समानित किया। आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत रानी देवी को उनके पति राजसिंह, शशि रमन कौशिक को उनके दादा वैध रामनाथ, अजीत कुमार को उनके दादा झंडूसिंह व अशोक कुमार को उनके दादा मोल्हड़ सिंह द्वारा देश की आज़ादी में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए सम्मान पत्र दिए। इसके अलावा सरसावा निवासी ओमपाल तोमर को वीर भारतीय सैनिक सम्मान से नवाजा गया। उन्होने परिवारों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए फूल माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ0 अर्चना द्विवेदी, उप जिलाधिकारी नकुड श्री अजय कुमार अम्बष्ट, तहसीलदार नकुड श्री राधे श्याम शर्मा सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *