Uncategorized

विकास भवन सभागार में जिला योजना की बैठक में हुईं परिचर्चा

शिवाली कोटद्वार। जिला पंचायत अध्यक्ष शांति देवी व जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान के तत्वाधान में विकासभवन सभागार पौडी में जिला योजना 2023-24 के परिव्य हेतु समिति के सदस्यों व विभागीय अधिकारियों के बीच परिचर्चा हुईं। बैठक में समिति के सदस्यों द्वारा विभिन्न कार्यो को लेकर अपनी-अपनी बात रखी गई। बैठक में जिलाधिकारी ने जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को निर्देशित किया कि जिन विभागों के पिछले वित्तीय वर्ष में (22-23) देनदारी शेष रह गई है, उनकी रिपोर्ट दो दिन के भीतर प्रस्तुत करें। जिलाधिकारी ने कहा कि बजट को लेकर समिति की सहमति बन जाती है तो जनपद के लिए बेहतर होगा तथा जनपद में तेजी से विकास कार्य पूर्ण होंगे। उन्होंने कहा कि समस्त अधिकारी समिति के सदस्यों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करें। वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 111 करोड़ आवंटन हुआ है, जबकि पिछले वित्तीय वर्ष में 88 करोड़ आवंटन हुआ था। इस वर्ष जिला योजना में 26 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष शांति देवी, ब्लाक प्रमुख पौड़ी दीपक खुगशाल, द्वारीखाल महेंद्र राणा, जयहरीखाल दीपक भंडारी, पोखड़ा प्रीति देवी, जिला पंचायत सदस्य गौरव रावत, डीएफओ गढ़वाल स्वपनिल अरिरूद्ध, जिला विकास अधिकारी पुष्पेंद्र सिंह चौहान, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी राम सलोने, अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड डीके नौटियाल, निर्माण खंड धन सिंह कुटियाल, क्रीड़ा अधिकारी गिरीश कुमार सहित अन्य अधिकारी व समिति के सदस्य मौजूद रहे।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *