राष्ट्रीयहिमाचल प्रदेश

पुलिस ने अंतर्राज्यीय स्तर के टप्पेबाज गिरोह का किया पर्दाफाश

टप्पेबाजी करने वाली सांसी गिरोह की दो महिलाओं को किया गिरफ्तार

 

राजेन्द्र संगवारी कोटद्वार।भाबर क्षेत्र के ग्राम-पदमपुर, कोटद्वार निवासी विपिन नेगी द्वारा कोतवाली कोटद्वार मैं दर्ज कराई गई रिपोर्ट में बताया कि 7 अगस्त को मैं अपनी माताजी श्रीमती राधा देवी के साथ भारतीय स्टेट बैंक आया था। वहां पर उनके द्वारा बैंक से एक लाख बीस हजार रुपए निकाले गए। इसके बाद वह तीलू रतौली चौक कोटद्वार के निकट पर्वतीय मेडिकल स्टोर पर दवाई लेने के लिए अपना बैग खोल तो उससे रुपए गायब मिले। अपराध की गम्भीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा अभियोग के सफल निस्तारण हेतु अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार शेखर चन्द्र सुयाल के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन विभव सैनी के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मनीभूषण श्रीवास्तव के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी कैमरों की मदद से अथक प्रयासों के बाद आज जिला राजगढ़ मध्य प्रदेश निवासी अभियुक्तता श्रीमती चमेली बाई व मीनाक्षी को हरिद्वार से शत प्रतिशत चोरी के एक लाख तेरह हजार रुपए के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तता चमेली बाई ने बताया कि वे लोग अपने निकट गांव के सगे सम्बन्धियों के साथ देश के अलग-अलग कोनों में समूह बनाकर चलते हैं, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, घाटों व बैंक में भीड़ वाले इलाको में एक घेरा बनाकर चोरी की घटना को अंजाम देते हैं।पुलिस टीम में उपनिरीक्षक प्रद्युमन सिंह नेगी, मुख्य आरक्षी हेमन्त कुमार, चरण सिंह, चन्द्रपाल सिंह, दीपक कुमार, गौरव यादव, हरीश – सीआईयू कोटद्वार महिला आरक्षी सुमन पांथरी व शालिनी शामिल रहे।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *