पंजाब नैशनल बैंक के कार्यपालक निदेशक बिभु प्रसाद महापात्र ने पदभार ग्रहण किया
नई दिल्ली। वित्तीय सेवाएं विभाग, वित्त मंत्रालय, भारत सरकार की अधिसूचना ईएफ.सं. 4/1(iii)/2023-बीओ.I के अनुसार श्बिभु प्रसाद महापात्र ने पंजाब नैशनल बैंक के बोर्ड में 09 अक्टूबर, 2023 से तीन वर्ष की अवधि के लिए अथवा उनकी सेवानिवृत्ति की आयु प्राप्त करने की तिथि तक कार्यपालक निदेशक के रूप में कार्यभार ग्रहण किया।
श्री महापात्र ने वर्ष 1989 में प्रबंधन प्रशिक्षु के रूप में पंजाब नैशनल बैंक में अपनी बैंकिंग यात्रा शुरू की और पिछले 34 वर्षों से देश भर में विभिन्न पदों पर बैंकिंग सेवा प्रदान की है। वे एक अनुभवी बैंकर हैं और उन्हें शाखा बैंकिंग के विभिन्न आयामों, क्रेडिट और एमएसएमई, जोखिम प्रबंधन, व्यवसाय प्रक्रिया, फोरेक्स और व्यापार वित्त, अनुपालन, आदि क्षेत्रों का व्यापक ज्ञान है।
वह उत्कल विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान में स्नातकोत्तर हैं तथा इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकर्स के प्रमाणित एसोसिएट सदस्य (सीएआईआईबी) भी हैं। उन्होंने आईआईएम बैंगलुरू से पीएसबी के वरिष्ठ प्रबंधन के लिए नेतृत्व विकास कोर्स भी किया है।
……………………………………….