उत्तराखण्डराष्ट्रीय

कोटद्वार के सिनेमा में 28 अप्रैल से प्रदर्शित होगी यु कनु रिश्ता गढ़वाली फिल्म 

शिवाली कोटद्वार। क्रिएटिव पीपल के बैनर तले बनी सुप्रसिद्ध साहित्यकार एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ के उपन्यास पर बनी गढ़वाली फिल्म ‘यु कन्नु रिस्ता’ कल 28 अप्रैल, से कोटद्वार के Kay Cinemas में प्रदर्शित की जाएगी। फिल्म रोज एक GB शो सुबह 10:00 बजे से प्रदर्शित होगी।

आज यहां स्थानीय एक होटल में पत्रकारों से वार्ता करते हुए फिल्म की निर्माता अंकित कन्या ने बताया कि डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ के उपन्यास पर बनी फिल्म ‘यु कन्नु रिस्ता’ एक शिक्षिका द्वारा अपनी छात्र के असाध्य रोग के ईलाज के लिए किये गए संघर्ष की कहानी है। वहीँ दूसरी ओर उत्तराखंड की महान सैन्य परम्परा के तहत एक शहीद के परिवार की कथा का विन्यास भी इसमें जुड़ा हैऔर नारी सशक्तिकरण पर भी आधारित है।

निर्माता अंकित कंडियाल ‘लक्की’ ने कहा कि फिल्म के निर्देशक गणेश वीरान तथा वी.एस. नेगी है। कला निर्देशक राज नेगी, प्रोडक्शन मैनेजर प्रदीप नेगी व प्रदीप नैथानी, कार्यकारी निर्माता डॉ. बेचैन कंडियाल हैं। फिल्म में गीत डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने खुद लिखे हैं, जबकि पटकथा सम्वाद सुशीला रावत ने लिखी हैं। संगीत वीरेन्द्र नेगी ने दिया है और गीतों को सत्य अधिकारी, अनुराधा निराला, वीरेंद्र राही तथा उषा भट्ट पाण्डेय ने अपना स्वर दिया है।

फिल्म में उत्तराखंड के सभी मशहूर कलाकार है, जिसमें राजेश मालगुड़ी, अंकिता परिहार, परमेंद्र रावत, सुशीला रावत, गोपाल सिंह रावत, राजेश नौगाई, कुसुम चौहान, धर्मेन्द्र चौहान, नवल सेमवाल, इन्दू भट्ट, अजय बिष्ट, बाल कृष्ण चमोली, सतेश्वरी भट्ट, मानसी शर्मा, दिव्यांशी कुमोला तथा बालकलाकारों में अंशुल नेगी, कोमल किमोठी, प्रिया बुटोला आदि शामिल हैं । फिल्म के प्रोडक्शन मैनेजर प्रदीप नेगी व कंट्रोलर आश्ना नेगी है। डी.ओ.पी. मनोहर सती है।

ज्ञात हो कि गत दिनों करनाल में आयोजित ‘हरियाणा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल’ में ‘यु कन्नु रिस्ता’ को बेस्ट ज्यूरी चॉइस अवार्ड’ से नवाजा गया है। वहीं दिल्ली में आयोजित अरावली इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में फिल्म को बेस्ट स्टोरी का अवार्ड मिला है।

फिल्म पिछले महीने देहरादून के सिल्वर सिटी मॉल में रिलीज की गई थी, जहां फिल्म तीन हफ्ते तक हाउस फुल चली और दर्शकों ने इसे खूब सराहा। इसके बाद फिल्म ऋषिकेश के रामा पैलेस में 1 हफ्ते चली जहां ऋषिकेश की जनता का बहुत प्यार मिला।

पत्रकार वार्ता में फिल्म की अभिनेत्री अंकिता परिहार, खलनायक राजेश नौगाई, वित्त नियंत्रक आशना नेगी, प्रोडक्शन मैनेजर प्रदीप नैथानी के अलावा सतीश गौड, राम प्रकाश शर्मा, राज गौरव नौटियाल, योगेश अग्रवाल, प्रमोद डोबरियाल अनेकों स्थानीय वरिष्ट नागरिक भी मौजूद थे।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *