उत्तराखण्डराष्ट्रीय

आईटीएम ने दिखाई छात्राओं को स्वर्णिम भविष्य की राह

अमर संदेश कोटद्वार।राजकीय इण्टर कॉलेज सुखरौं बालासौड़ में आयोजित समग्र शिक्षा अभियान के अन्तर्गत बालिका कैरियर काउन्सिलिंग कार्यक्रम में इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल एण्ड मैनेजमेंट (आईटीएम) के असिस्टेंट प्रोफ़ेसर डॉ. प्रवीन तिवारी व मार्केटिंग अधिकारी चन्द्रमोहन जदली ने छात्राओं को कक्षा बारहवीं उत्तीर्ण करने के बाद उनकी रुचि के अनुसार विभिन्न क्षेत्रों में कैरियर बनाने हेतु मार्गदर्शन दिया। कार्यक्रम संयोजक दीपक गुसाईं, प्रधानाचार्य श्री रविन्द्र सिंह रावत, प्रवक्ता श्री उपाध्याय द्वारा छात्राओं को कार्यक्रम जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में विशेष सहयोग देने के लिए आईटीएम कॉलेज देहरादून के चेयरमैन श्री थपलियाल व असिस्टेंट प्रोफेसर आदरणीय प्रवीन त्रिपाठी जी व पीसीएस अधिकारी श्री रविन्द्र सिंह नेगी जी का हार्दिक आभार व्यक्त किया गया। आईटीएम के वक्ता चन्द्रमोहन जदली ने कहा कि आईटीएम के चैयरमेन निशांत थपलियाल के कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन में छात्र- छात्राओं को स्वर्णिम भविष्य के निर्माण हेतु उत्कृष्ट व रोज़गारपरक शिक्षा उपलब्ध कराने के साथ ही अच्छी प्लेसमेंट सुविधा भी निरंतर प्रदान की जा रही है।

 

श्री जदली ने बताया कि राज्य के मूल निवास धारक व प्रतिभावान आर्थिक रूप में कमज़ोर छात्र-छात्राओं के लिए आईटीएम संस्थान में विशेष छूट व छात्रवृत्ति का भी प्रावधान है। आईटीएम अपने छात्र-छात्राओं को सामान्य फ़ीस पर छात्रवास व स्पोर्ट्स कॉलेज की सुविधा उपलब्ध करा रहा है।आईटीएम से उत्तीर्ण डिग्रीधारक देश-विदेश में अनेक क्षेत्रों में नौकरियों व स्वरोजगार के माध्यम से आर्थिकी के साथ-साथ सफलताओं की बड़ी उपलब्धियों को प्राप्त कर रहे हैं। आईटीएम अपने छात्रों को उत्कृष्ट शिक्षा के साथ-साथ देश-विदेश में बेहतरीन प्लेसमेंट उपलब्ध करवा रहा है।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *