हम सब मिलकर इस विषाणु रोग से मुकाबला करने मे सरकार का सहयोग करे-पी एन शर्मा
वासुकी फाउंडेशन के चेयरमैन पीएन शर्मा ने कहा कि देश इस समय एक मुसीबत की घड़ी से गुजर रहा है। हमारे देश के साथ विश्व कोरोना वायरस से लड़ रहा है, श्री शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कुशल सूझबूझ से देश में इस विषाणु वायरस को फैलने से रोकने के लिए लॉक, डाउन किया गया है हम सबको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व सरकार की बात पर अमल करते हुए अपने घरों में रहकर इस विषाणु रोग को, देश से भगाने में सहयोग करना होगा। वासुकी फाउंडेशन के चेयरमैन ने बताया कि हम लोगों को सरकार की दी हुई गाइडलांइन पर अमल कर समय-समय पर अपने हाथ धोने चाहिए,साथ ही मास्क का प्रयोग करना चाहिए उन्होंने देश व उत्तराखंड वासियों से अपील की।अपने हाथों को बार-बार साबुन से धोते रहें सोशल दूरी बनाकर रखें और ईश्वर से प्रार्थना करे की इस विषाणु रोग को हमारे देश एवं विश्व से शीघ्र मुक्त कर दें, श्री शर्मा ने लोगों से अपील की अपने पड़ोस व समाज में किसी जरूरतमंद की मदद जरूर करे। कोई भी इस मुसीबत के अवसर पय भुख ना रहे। पी एन शर्मा ने बताया कि हमारा फाउंडेशन भी अपने स्तर पर इस समय जरूरतमंदों की मदद कर रहा है ।उन्होंने सभी देशवासियों से अपील की सरकार और प्रशासन की अपील पर अमल करें।