एनबीसीसी को मिला 64.67 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स का तोहफा,
ओडिशा, हैदराबाद और दिल्ली में होगी बड़ी इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास योजनाएंनई दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र की अग्रणी निर्माण कंपनी NBCC (इंडिया) लिमिटेड को देश के तीन प्रमुख राज्यों—ओडिशा, तेलंगाना और दिल्ली—में कुल 64.67 करोड़ रुपये की नई परियोजनाएं प्राप्त हुई हैं। यह परियोजनाएं देश में सार्वजनिक अवसंरचना विकास को मजबूती प्रदान करने के साथ-साथ सामाजिक रूप से प्रभावी निर्माण कार्यों की दिशा में NBCC की प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं।
प्रमुख परियोजनाएं इस प्रकार हैं:
धामनगर कॉलेज, भद्रक, ओडिशा में विकास कार्य:
ओडिशा सरकार के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा NBCC को 16.97 करोड़ रुपये (GST को छोड़कर) का ठेका दिया गया है। इस परियोजना के अंतर्गत कॉलेज में विभिन्न विकासात्मक कार्यों की योजना, डिज़ाइन और निर्माण किया जाएगा।
. हैदराबाद के प्रतिष्ठित विधि विश्वविद्यालय में इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण:
लगभग 18.05 करोड़ रुपये की लागत वाली इस परियोजना में NBCC को विश्वविद्यालय परिसर में कई आधारभूत सुविधाओं के निर्माण और डिज़ाइन का कार्य सौंपा गया है।
सेवा भारती शिक्षा परिसर, दिल्ली में नया हॉस्टल ब्लॉक:
इस सूची की सबसे बड़ी परियोजना दिल्ली में सेवा भारती के शिक्षा परिसर में 29.65 करोड़ रुपये की लागत से नए छात्रावास भवन का निर्माण करना है। यह परियोजना भी योजना, डिज़ाइन और निर्माण कार्यों को समाहित करती है।
NBCC ने स्पष्ट किया है कि ये सभी प्रोजेक्ट्स कंपनी को सामान्य व्यापार प्रक्रिया के तहत प्राप्त हुए हैं, जो इसके देशभर में सामाजिक रूप से प्रभावी ढांचागत विकास की दिशा में किए जा रहे प्रयासों का प्रमाण हैं।