Amar sandesh दिल्ली।कोटद्वार क्षेत्रवासियों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर सामने आई है। सांसद श्री अनिल बलूनी के अथक प्रयासों के परिणामस्वरूप कोटद्वार-आनंद विहार एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 14089/14090) में 1 अगस्त से एक AC-2 डब्बा जोड़ा जा रहा है। इस फैसले से यात्रियों को आरामदायक और सुविधाजनक यात्रा का लाभ मिलेगा, विशेषकर व्यापारियों और वरिष्ठ नागरिकों को इसका सीधा लाभ होगा।
सांसद बलूनी ने कोटद्वार के स्थानीय व्यापारियों और नागरिकों की इस मांग को गंभीरता से लेते हुए कुछ समय पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव से औपचारिक रूप से अनुरोध किया था। मंत्री जी ने इस आग्रह को स्वीकार करते हुए त्वरित निर्णय लिया और ट्रेन में AC-2 डब्बा जोड़ने के निर्देश जारी किए।
इस अवसर पर सांसद अनिल बलूनी ने कहा, “कोटद्वार की जनता की सुविधा मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है। मुझे प्रसन्नता है कि इस ट्रेन में AC-2 कोच जुड़ने से आम जनता को राहत मिलेगी।”
सांसद बलूनी ने यह भी बताया कि कोटद्वार-आनंद विहार एक्सप्रेस को जयपुर तक विस्तारित करने का प्रस्ताव भी रेल मंत्रालय के समक्ष रखा गया है और जल्द ही इस पर भी सकारात्मक निर्णय की उम्मीद है।
यह निर्णय कोटद्वार की रेल सुविधाओं को मजबूत करने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है, जो सांसद अनिल बलूनी की जन प्रतिबद्धता को दर्शाता है।