*हम यमनोत्री धाम के विकास के लिए कटिबध्द: महाराज*
उत्तरकाशी/ देहरादून। सोमेश्वर देवता की कृपा हम सब पर बनी रहे। हमारा देश विश्व गुरू बने, हमारे उत्तराखंड का विकास हो और हम पर्यटन के क्षेत्र में बुलंदियों को छूयें। हम यमनोत्री धाम के विकास के लिए कटिबध्द हैं। उक्त बात यहाँ उत्तरकाशी के खरसाली में आयोजित धार्मिक अनुष्ठान और सोमेश्वर देवता के नये मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर उत्तराखंड के पर्यटन, संस्कृति एवं धर्मश्व मंत्री सतपाल महाराज ने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कही। उत्तरकाशी के खरसाली में सोमेश्वर देवता मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पर्यटन, संस्कृति एवं धर्मश्व मंत्री सतपाल महाराज को प्रतिभाग करना था किंतु खराब मौसम के कारण हेलीकॉप्टर नहीं उड़ सका। इसलिए उन्होने मोबाइल के माध्यम से ही खरसाली में उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए वहां की समस्याओं के निस्तारण का भरोसा दिलाया। श्री महाराज ने कहा कि सोमेश्वर देवता की कृपा हम सब पर बनी रहे। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमित शाह के ऊपर भी वह अपना आर्शीवाद बनाये रखें। उन्होने जिस प्रकार से धारा 370 और 35-ए को समाप्त करके पूरे देश और कश्मीर को एक कर दिया है वह 56 इंच के सिने वाला ही कर सकता है। श्री महाराज ने कहा कि हम सब मिलकर प्रार्थना करें कि हमारा देश विश्व गुरू बने, हमारे उत्तराखंड का विकास हो, हम पर्यटन में बुलंदियों को छुंयें। उन्होने उपस्थित लोगों को भरोसा दिलाया कि वह शीघ्र ही सोमेश्वर महाराज के दर्शन को आयेंगे।