दिल्लीराज्यराष्ट्रीय

सिक्किम बागवानी महाविद्यालय का प्रशासनिक एवं शैक्षणिक भवन और क्षेत्रीय कार्यशाला का वर्चुअल उद्घाटन

सिक्किम के किसानों के उत्पाद पूरे देश में पहुँच रहे हैं – शिवराज सिंह चौहान

Amar sandesh नई दिल्ली। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, इम्फाल के तहत सिक्किम के बर्मीओक स्थित बागवानी महाविद्यालय के प्रशासनिक और शैक्षणिक भवन तथा वार्षिक क्षेत्रीय कार्यशाला का वर्चुअल उद्घाटन किया।

इस कार्यक्रम में सिक्किम के राज्यपाल श्री ओम प्रकाश माथुर, केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री श्री भागीरथ चौधरी, सिक्किम के कृषि मंत्री श्री पूरन कुमार गुरुंग और कुलपति डॉ. अनुपम मिश्रा सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित थे।

महाविद्यालय का नया भवन 52 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुआ है, जिससे सिक्किम के छात्रों को आधुनिक शैक्षणिक सुविधाएं मिलेंगी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सिक्किम की जलवायु और प्राकृतिक सुंदरता अद्भुत है, और यहां एवोकाडो, कीवी, बड़ी इलायची, आर्किड, अदरक, हल्दी, टमाटर और गोभी जैसी फसलों की व्यापक संभावनाएं हैं।

केंद्रीय मंत्री ने यह भी बताया कि मधुमक्खी पालन, मशरूम की खेती, बांस और औषधीय पौधों की रोपण जैसी गैर-परंपरागत फसलों ने सिक्किम की बागवानी गतिविधियों में विविधता लाई है। सिक्किम एक जैविक राज्य बन चुका है और यहां के किसान रासायनिक उर्वरक से रहित उत्पाद पूरे देश में भेज रहे हैं।

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की खेती तेजी से आगे बढ़ रही है और पर्वतीय राज्यों को विशेष प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार सिक्किम में खेती को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास करेगी और जैविक उत्पादन बढ़ाने तथा प्राकृतिक खेती को अपनाने की दिशा में काम कर रही है।

केंद्रीय मंत्री ने कृषि छात्रों से अपील की कि वे शिक्षा के बाद खेती या कृषि से संबंधित स्टार्टअप में जुड़ें। नई तकनीक का उपयोग कर कृषि में नवाचार करें और इसे और उन्नत बनाएं। उन्होंने कहा कि कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ और किसान उसकी आत्मा हैं।

कार्यक्रम में ICAR के महानिदेशक डॉ. मांगीलाल जाट भी वर्चुअल रूप से जुड़े।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *