दिल्लीराज्यराष्ट्रीय

देश भर में लगभग ढाई सौ स्थानों पर आयोजित की जायेगी “विजय संकल्प” सभा

भारतीय जनता पार्टी ने देश भर में लगभग 200 से अधिक “विजय संकल्प” जन-सभाओं के माध्यम से लोक सभा चुनाव 2019 के चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत की और देश की जनता एवं भारत के वीर जवानों का अपमान करने के लिए कांग्रेस एंड कंपनी पर कड़ा प्रहार किया। “विजय संकल्प” सभा 26 मार्च 2019 को भी देश भर के लगभग 250 से अधिक अन्य शहरों में आयोजित की जायेगी। विजय संकल्प सभा देश के सभी लोक सभा क्षेत्रों में आयोजित किया जा रहा है। “विजय संकल्प” सभाओं को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज सहित पार्टी के सभी शीर्ष नेताओं, केन्द्रीय मंत्रियों, भाजपा शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों, उप-मुख्यमंत्रियों एवं पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने देश भर में अलग-अलग जगह संबोधित किया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आगरा, गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ, विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज ने गौतम बुद्ध नगर, रक्षा मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने हैदराबाद, नितिन गडकरी ने नागपुर, रवि शंकर प्रसाद ने पटना, जे पी नड्डा ने संभल, पीयूष गोयल ने बरेली,प्रकाश जावड़ेकर ने भीलवाड़ा, धर्मेन्द्र प्रधान ने कटक, नरेन्द्र सिंह तोमर ने ग्वालियर, श्रीमती स्मृति ईरानी ने कानपुर, मुख्तार अब्बास नकवी ने रामपुर, राज्यवर्धन सिंह राठौर ने जयपुर, और विजय गोयल ने राजसमंद में “विजय संकल्प” सभाओं को संबोधित किया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सहारनपुर और शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में विजय संकल्प सभाओं को संबोधित किया। इन “विजय संकल्प सभाओं” के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी एक ओर देश के सम्मान, स्वाभिमान और विकास को समर्पित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार की उपलब्धियों को देश की जनता के सामने रख रही है, वहीं दूसरी ओर राहुल गाँधी एंड कंपनी द्वारा लगातार देश एवं देश की सेना का अपमान करने पर देश की सवा सौ करोड़ जनता को आगाह भी कर रही है।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *