उत्तराखंड नवनिर्माण पार्टी (उनपा) करेगी गणतंत्र दिवस से प्रथम पहाड़ परिवर्तन यात्रा का आरंभ

द्वारिका प्रसाद चमोली दिल्ली । 2022 में उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव होने हैं ऐसे में सभी पार्टियां फिर से वहां खुद को बेहतर दिखाने के लिए अभी से लोकलुभावन वादे करने लगे हैं। इस बार दो नए दल आप व उनपा भी खुद को साबित करने के लिए पहाड़ को बदलने का दम भर रहे हैं उनपा ने तो मुकेश पंत जी को अपना मुख्यमंत्री चेहरा घोषित कर दिया है और उनके नेतृत्व में प्रदेश की मूलभूत समस्याओं को दूर कर स्वर्गिक प्रदेश का सपना जनता को दिखा रहे हैं और उनको पूरा करने के लिए वो कहते हैं कि
एक ही लक्ष्य हम सबका फिलहाल
अपना उत्तराखंड बने खुशहाल।
आज एक प्रेस वार्ता में
उत्तराखंड नवनिर्माण पार्टी (उनपा) ने फैसला लिया है कि वह उत्तराखंड प्रदेश के 2022 के विधानसभा चुनाव में पूरी 70 सीटों पर चुनाव लड़ेगी..और कहा कि उत्तराखंड राज्य में बनेगी नैतिक-दबंगों की अपने घर की और अपने दर की सरकार…अब गांव से शुरू से होगा उत्तराखंड का असली विकास…काजनीति…साथ ही उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर राज्य निर्माण शहीदों के सपनों को पूरा करने के लिए 26 जनवरी से पूरे पहाड़ में परिवर्तन पदयात्रा निकालने का निश्चय किया है। उत्तराखंड नवनिर्माण पार्टी
की प्रथम पहाड़ परिवर्तन पदयात्रा मंगलवार दिनांक 26 जनवरी 2021 (गणतंत्र दिवस) के दिन कोटद्वार सिद्धबली मंदिर से प्रातः 11:00 बजे शुरू होगी और 4 फरवरी 2021 को पौड़ी में समाप्त होगी।

Share This Post:-
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *