उत्तराखंड जन समूह ने अपने बुजुर्गों को सम्मानित कर मनाया अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस
दिल्ली।”हमारे बुजुर्ग हमारे गौरव” कार्यक्रम के तहत उत्तराखंड जन समूह (पंजी.) कर्मपुरा ने 21अगस्त ,2022, रविवार को अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ दिवस पर कर्मपुरा स्थित हरियाणा धर्मशाला में आयोजित एक भव्य समारोह में उत्तराखंड के 70 वर्ष व उससे अधिक आयु के 64 बुजुर्गों को शाल, मैमेटों व प्रशस्ति -पत्र देकर सम्मानित किया।
64 बुजुर्गों में सम्मानित होने वालों में 38 महिला व 26 पुरुष थे। सम्मानित होने वालों में बुजुर्गों में सबसे अधिक आयु के सम्मानित होने वाले बुजुर्ग 96 वर्षीय श्री विक्रम सिंह नेगी व महिलाओं में 85 वर्षीय श्रीमती सर्वेश्वरी देवी रहीं।
सम्मानित होने पर सभी बुजुर्गों ने प्रसन्नता जाहिर की। सभी बुजुर्गों का यह कहना था कि इस उम्र में सम्मानित होना हमारे लिए सौभाग्य की बात है।
“हमारे बुजुर्ग हमारे गौरव” समारोह में सबसे पहले कोरोनाकाल में दिवंगत हुए क्षेत्रीयवासियों को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजली दी गयी।
समारोह का शुभारंभ समारोह में उपस्थित अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से हुई। दीप प्रज्ज्वलन के पश्चात कुमारी उपासना असवाल ने हे राम…. भजन गाकर समारोह में उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में जादूगर कन्हैयालाल पसबोला ने अपने जादू के हैरतगं करतब दिखाकर जनता को आश्चर्य चकित कर उनका खूब मंनोरंजन किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दिल्ली सिक्ख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व महासचिव तथा पूर्व निगम पार्षद श्री गुरुमीत सिंह ‘शंटी’ थे। जिन्होंने मानव सेवा व सेवाभाव के लिए उत्तराखंड समाज की तारीफ करते हुए बुजुर्गों को सम्मानित किया।
समारोह में विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित श्री वी.एन.शर्मा-पूर्व भविष्य निधि आयुक्त ने कहा दिल्ली में अपने समाज के एक साथ 64 बुजुर्गों को सम्मानित करना अपने आप प्रशंसनीय कार्य है। इसके लिए मैं नारायण सिंह गुसांई जी की टीम को बधाई देता हूं।
समारोह में विशेष रुप से उपस्थित डॉ. देवेन्द्र सिंह चौहान-पैथोलॉजी विभाग व ब्लड बैंक के हेड-राममनोहर लोहिया अस्पताल ने कहा कि सबसे बड़ी सेवा अपने बुजुर्गों की सेवा है। इस तरह के कार्यक्रम बुजुर्गों में खुशी का संचार करती है। उन्हें भी लगता है कि आज भी हम समाज के एक महत्वपूर्ण अंग है। इसके लिए उत्तराखंड जन समूह की टीम को बधाई।
समारोह में उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी श्री गोपाल सिंह रावत, विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी व समाज सेवी श्री विशन सिंह राणा, श्री जगत सिंह असवाल, श्री वीरेन्द्र सिंह नेगी ‘विन्नी’, श्री आर.पी. चमोली, श्री पूर्ण सिंह नेगी, प्रेम बडोला व योग गुरु जसपाल सिंह असवाल ने भी उत्तराखंड जन समूह द्वारा किए जा रहे इस तरह के कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा कर बुजुर्गों को सम्मानित किया।
ढोल-दम्मों व मुस्कबीन की धुन पर थिरकते हुए बुजुर्गों के चेहरे पर खुशी देखती बन रह थी।
समरोह का कुशल संचालन गढवाल हितैषिणी सभा के पूर्व महासचिव व वरिष्ठ समाज सेवी श्री पवन कुमार मैठाणी जी ने किया।
समारोह के आयोजन व उसको सफल बनाने में उत्तराखंड जन समूह के मुख्य सलाहकार व वरिष्ठ समाज सेवी श्री हर्षवर्धन खंडूड़ी, श्री ध्यान सिंह रावत, अध्यक्ष श्री नारायण सिंह गुसांई, उपाध्यक्ष श्री राजेश राणा, महासचिव श्री दिनेश सत्यबली, सचिव श्री गणेश सिंह रावत, कोषाध्यक्ष श्री दीपक खंडूड़ी व कार्यकारिणी सदस्य श्री शंकर सिंह रावत, श्री इन्द्र सिंह नेगी, श्री कांता प्रसाद धस्माना, श्री विरेन्द्र रावत, श्री जियालाल मैठाणी, श्री भाग सिंह राणा, श्री मोर सिंह सजवाण, श्री राजेन्द्र प्रसाद गैरोला, श्री धीरज खुल्वे, श्री राजीव उपाध्याय, श्री सुमन कुमार थपलियाल व उद्योगपति श्री नरेश हिंदवाण की विशेष भूमिका रही।
इस अवसर पर उत्तराखंड जन समूह के अध्यक्ष नारायण सिंह गुसांई ने कहा कि उत्तराखंड जन समूह आम जनता से जुड़े कार्य करता रहेगा।
उत्तराखंड जन समूह के महासचिव दिनेश सत्यबली ने समारोह में उपस्थित सभी बुजुर्गों , अतिथियों व समारोह को संपन्न करवाने में सहयोग देने वाले महानुभावों का धन्यवाद किया।