उत्तर प्रदेशदिल्लीराज्यराष्ट्रीय

अंतररार्ष्ट्रीय व्यापार मेले में फोकस स्टेट के रूप में उत्तर प्रदेश को मिला गोल्ड मेडल

नई दिल्ली: दिनांक 27.11.2021
भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला-2021 के समापन समारोह के अवसर पर उत्तर प्रदेश के उद्योग राज्यमंत्री श्री चौधरी उदयभान सिंह ने प्रतिभाग करते हुए 127 विभिन्न स्टाॅलों को प्रशस्ति पत्र वितरित किए एवं उत्तर प्रदेश मंडप के विभिन्न स्टाॅलों का दृष्यावलोकन भी किया इसके साथ ही कहा कि भारतीय अतंर्राष्ट्रीय व्यापार मेला-2021 में उत्तर प्रदेश की सहभागिता अबकी बार फोकस स्टेट के रूप में रही है और उससे भी महत्त्वपूर्ण एवं हर्षपूर्ण विषय यह रहा है कि उत्तर प्रदेश मंडप को भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में गोल्ड ट्राॅफी प्राप्त हुई है।

उदयभान सिंह जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश से विभिन्न वस्तुओं का विश्व के दूसरे देशों में निर्यात भी अत्याधिक प्रगतिपूर्ण रहा है जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजना ओ0डी0ओ0पी0 एक जनपद एक उत्पाद अत्यन्त महत्त्वपूर्ण रही है और उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के कई जिलों के उत्पादों ने विश्वभर में अपनी एक नई पहचान बनाई है जोकि मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की जोड़ी का अहम योगदान रहा है तथा इस कड़ी में उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के जिलों की लघु इकाइयों को प्रदेश सरकार ने बैंकों से वित्तीय सहायता दिलवाने में मदद् की है, जिससे प्रदेश में रोजगार के नए अवसर भी उत्पन्न हुए हैं।

श्री सिंह जी ने कहा कि भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला-2021 के शुभारंभ पर केन्द्रीय वाणिज्य मंत्री श्री पीयूष गोयल जी ने उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा वस्तुओं के निर्यात एवं प्रोत्साहन के क्षेत्र में चलाए जा रहे सार्थक एवं सकारात्मक प्रयासों की अत्यन्त सराहना की है।
इस समापन समारोह के अवसर पर उत्तर प्रदेश के उद्योग राज्यमंत्री श्री चौधरी उदयभान सिंह जी के साथ श्री प्रदीप कुमार, विशेष सचिव एमएसएमई एवं अन्य अधिकारीगण भी मौजूद रहे।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *