उत्कर्ष योग मिशन अपने आप में एक मील का पत्थर साबित हो रहा है—-माला राज्य लक्ष्मी शाह
दिल्ली।उत्कर्ष योग मिशन द्धारा पिछले कई वर्षों से ऑनलाइन ऑफलाइन के माध्यम से योग शिविर लगाकर लोगों को रोग मुक्त और चिंता मुक्त करने का बीड़ा उठाया हुआ है,
इसके संस्थापक सत्येन्द्र सिंह उत्कर्ष योग के अंतरराष्ट्रीय शारीरिक, मानसिक और मनोवैज्ञानिक आरोग्य शिविर , (ऑनलाइन) आँफलाइन कार्यक्रम में आज बड़ी संख्या में लोग देश -विदेश से जुड़े। स्वास्थ्य ,शिक्षा ,संस्कार व व्यवहार के इस पुनीत अभियान से जुड़ने वाले सभी उत्कर्ष योग प्रेमियों में विशेष उत्साह देखा गया।उत्कर्ष योग द्वारा आयोजित इस विशेष शिविर में
मुख्य अतिथि संसद सदस्य, श्रीमती माला राज्य लक्ष्मी शाह ने उत्कर्ष की
इस पवित्र मुहिम से जुड़कर सभी प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया। उन्होंने कहा कि आज के इस दौर में स्वास्थ्य से जुड़ी चुनौतियां लगातार बढ़ती जा रही हैं।ऐसे में डॉ सत्येन्द्र सिंह द्वारा चलाए जा रहा स्वास्थ्य ,शिक्षा, संस्कार और व्यवहार का उत्कर्ष योग मिशन अपने आप में एक मील का पत्थर साबित हो रहा है।
मै ,उत्कर्ष योग संस्थापक डॉ सत्येन्द्र सिंह को इसके लिए बहुत- बहुत बधाई और शुभकामनाएं देती हूं। उन्होंने आहृवान किया कि आप इसी तरह बड़ी संख्या इसे अभियान से जुड़ें तथा लोगों को भी जोड़ें।
इस अवसर पर योग गुरु डॉ सत्येन्द्र सिंह ने कहा कि उत्कर्ष योग में सुश्री माला शाह जैसे समाज के प्रतिष्ठित लोगों के जुड़ने से उत्कर्ष के कार्यक्रमों को गति मिलती है।
ज्ञात हो डॉ सत्येन्द्र सिंह पिछले कई वर्षों से निस्वार्थ भाव से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वास्थ्य,शिक्षा,संस्कार और व्यवहार के क्षेत्र में
बहुत बड़ा कार्य कर रहे हैं।
उनके इस कार्यक्रम से जुड़ें।
कार्यक्रम का लिंक प्रतिदिन प्रातः 6 से 7.30 https://meet.google.com/pij-swoc-fhg